Advertisement

भारतीयों को एडल्ट एंटरटेनमेंट पसंद है: सनी लियोनी

बिग बॉस 5 से सुर्खियों में आने के बाद 30 वर्षीया सनी लियोनी 21 जनवरी को लास वेगास में अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री की खास रात यानी एवीएन अवार्ड्स में को-होस्ट बनीं.

सनी लियोनी सनी लियोनी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 फरवरी 2012,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

बिग बॉस 5 से सुर्खियों में आने के बाद 30 वर्षीया सनी लियोनी 21 जनवरी को लास वेगास में अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री की खास रात यानी एवीएन अवार्ड्स में को-होस्ट बनीं. निशात बारी को दिए साक्षात्कार में पूर्व पेंटहाउस पेट ऑफ द ईयर ने कहा कि वे भारत लौटने और जिस्म 2 में काम करने के लिए बेताब हैं. पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः

Advertisement

पोर्न स्‍टार सनी‍ लियोन का सेक्‍सी जलवा
भारत आने से पहले यहां के लोगों, यहां की संस्कृति और एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर आपका क्या नजरिया था?
मैं मानती हूं कि भारतीयों को एडल्ट सामग्री पसंद है, लेकिन यह रहस्य था और है. मुझे लगता है कि टेलीविजन पर मेरे आने के बाद लोग अपनी सेक्सुअलिटी पर खुलकर बात करने में समर्थ हुए हैं.
फोटो: प्‍लेब्‍वॉय की 25 सबसे सेक्‍सी शख्सियतें

एडल्ट एंटरटेनमेंट में बतौर एक बिजनेस वूमन आप भारतीय बाजार में किस तरह की संभावनाएं देखती हैं?
मुझे नहीं लगता कि भारत वैध एडल्ट सामग्री के लिए तैयार है. जाहिर है, संभावनाएं अपार हैं लेकिन देश का नजरिया बदलना बहुत मुश्किल है.

आप जिस्म 2 में अपने रोल के बारे में क्या सोच रही हैं?
मैं सोच रही हूं कि मैं कुछ ऐसा करूं जो मैंने पहले कभी नहीं कियाः मुख्यधारा की फिल्म, और वह भी दूसरी भाषा में. मेरे लिए बहुत जरूरी है कि मैं पूरी दुनिया, खुद और बॉलीवुड को यह दिखा दूं कि मैं संजीदा अदाकारा हूं.

Advertisement

भारत में पोर्न के बारे में सबके सामने बात करना अब भी वर्जित है. बिग बॉस 5 और जिस्म 2 ने चर्चा को खुले में आने में मदद की है?
आप जो चाहते हैं उसे व्यक्त करने की आपको उस हद तक पूरी आजादी होनी चाहिए, जब तक आप किसी की भावनाओं को आहत नहीं करती हैं. 'सेक्स' शब्द के प्रयोग में उस समय तक कुछ भी गलत नहीं है जब तक आप इसे गलत संदर्भ में नहीं ले जाते.

आपको भारतीय दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रिया मिली है?
सड़क पर लोग मुझे पहचानने लगे हैं, अभिभावक कहते हैं कि क्या उनकी 16 वर्षीया बेटी मेरे साथ तस्वीर खिंचवा सकती है. एक रेस्तरां में एक टेबल पर मौजूद 20 लोगों ने मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाईं. वाकई यह हैरत भरा है. मैं अपने चाहने वालों और लोगों की बहुत शुक्रगुजार हूं, जो भारतीय मनोरंजन उद्योग में पहचान बनाने में मेरी मदद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement