Advertisement

2015 में चीन से भी ज्यादा रहेगी भारत की विकास दर: IMF-विश्व बैंक

इस साल भारत की आर्थिक तरक्की अच्छी रहेगी और चीन को पीछे छोड़ हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. यह भविष्यवाणी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक ने की है.

Economy Economy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

इस साल भारत की आर्थिक तरक्की अच्छी रहेगी और चीन को पीछे छोड़ हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. यह भविष्यवाणी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक ने की है.

आईएमएफ और विश्व बैंक दोनों के मुताबिक, 2015 में भारत 7.5 फीसदी की दर से तरक्की करेगा. लेकिन 2016 के लिए दोनों संस्थाओं का आकलन अलग-अलग है. आईएमएफ मान रहा है कि अगले साल भारत 7.5 फीसदी की दर से आर्थिक तरक्की करेगा, वहीं वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारत की विकास दर 7.9 फीसदी होगी.

Advertisement

विश्व बैंक के जनवरी में सामने आए आकलन के मुताबिक, भारत की विकास दर इस साल 6.4 फीसदी और 2016 में 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. केंद्र ने मार्च 2016 के आखिर तक 8.1 से 8.5 फीसदी की विकास दर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी
ऐसे में वर्ल्ड बैंक और मुद्रा कोष का नया आकलन भारत सरकार के लिए खुशी की खबर है. खास तौर से इसलिए भी क्योंकि भारत कभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी चीन को विकास दर के मामले में पीछे नहीं छोड़ पाया है. अच्छी विकास दर के बावजूद भारत की 2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था चीन की 10 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी से काफी छोटी ही रहेगी.

आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की वॉशिंगटन में होने वाली बैठक से पहले मंगलवार को ये आकलन जारी किए गए. इस बैठक में भारत की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और पूरा प्रतिनिधिमंडल गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement