Advertisement

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 3.88 अरब डॉलर बढ़ा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 27 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.88 अरब डॉलर बढ़ कर 338.07 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) ने आंकड़े जारी करके यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह (20 फरवरी) देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.02 अरब डॉलर बढ़कर 334.19 अरब डॉलर हो गया था. यानी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह विदेशी पूंजी भंडार में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 07 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

देश का विदेशी पूंजी भंडार 27 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.88 अरब डॉलर बढ़ कर 338.07 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आंकड़े जारी करके यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह (20 फरवरी) देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.02 अरब डॉलर बढ़कर 334.19 अरब डॉलर हो गया था. यानी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह विदेशी पूंजी भंडार में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक, इस समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 3.90 अरब डॉलर बढ़ कर 312.20 अरब डॉलर हो गया है. आरबीआई के मुताबिक, डॉलर को लेकर विदेशी मुद्रा भंडार पर पाउंड, स्टर्लिंग, यूरो और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि और गिरावट का असर पड़ता है. हालांकि, 27 फरवरी को समाप्त सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का भंडार 0.46 लाख डॉलर घट कर 1.63 अरब डॉलर रहा है.

इस समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.14 करोड़ डॉलर घटकर 4.06 अरब डॉलर रहा. 27 फरवरी को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 20.18 अरब डॉलर पर स्थिर रहा. इसके पहले छह फरवरी को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 80.53 करोड़ डॉलर बढ़ कर 20.18 अरब डॉलर हो गया था.

Advertisement

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement