असहिष्णुता पर देशभर में चल रही बहस के बीच एक नया विवाद सुलग गया है.
असहिष्णुता पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बयान और उन पर बीजेपी नेता
कैलाश विजयवर्गीय के हमलों के बाद उन्हें मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज
सईद ने पाकिस्तान में रहने का न्योता दे डाला है.
हाफिज सईद का मोदी पर भी हमला हाफिज सईद ने ट्वीट करके कहा, 'कोई भी मुस्लिम, यहां तक की
शाहरुख जो मुस्लिम होने के चलते भारत में दिक्कतें और भेदभाव का सामना कर रहे हैं, उनका पाकिस्तान में रहने के लिए स्वागत है.' सईद ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी ट्वीट करके हमला बोला. उसने कहा, 'भारत में अल्पसंख्यकों खास तौर मुस्लिमों से भेदभाव किया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि मोदी का भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है.'
विजयवर्गीय ने कहा देशद्रोही
इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधा था. विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही बता दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या?
देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है: शाहरुख
दरअसल शाहरुख ने आज तक से खास बातचीत में कहा था, 'देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है. समाज ही नहीं दुनिया के नौजवान जल्दी रिएक्ट करते हैं. जितने माध्यम उतनी आवाजें हो गई हैं. लेकिन आवाजें ही नहीं नकारात्मक आवाजें ज्यादा हो गई हैं. हमें ये सोच कायम रखनी होगी कि सभी धर्म बराबर हैं.'
साध्वी प्राची ने किंग खान को कहा पाकिस्तानी एजेंट
साध्वी प्राची ने भी भी शाहरुख पर हमला करते हुए उन्हें 'पाकिस्तानी एजेंट' करार दिया और कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए. साध्वी प्राची ने कहा, 'शाहरुख खान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं, क्योंकि वह पाकिस्तानी विचारधारा दर्शाते हैं. ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.'