Advertisement

भूकंप ने किया भारत की सबसे पुरानी पर्वतारोही जोड़ी को जुदा

संगीता बहल 4 अप्रैल को जब अपने पति अंकुर को एवरेस्ट अभियान के लिए विदा कर रही थी, उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह हिमालय चुनौती बन जाएगी. संगीता और अंकुर भारत की सबसे पुरानी पर्वतारोही जोड़ी है.

संगीता और अंकुर बहल संगीता और अंकुर बहल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

संगीता बहल 4 अप्रैल को जब अपने पति अंकुर को एवरेस्ट अभियान के लिए विदा कर रही थी, उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह हिमालय चुनौती बन जाएगी. संगीता और अंकुर भारत की सबसे पुरानी पर्वतारोही जोड़ी है.

संगीता (54) और अंकुर (60) सात महाद्वीपों में से प्रत्येक के सबसे ऊंचे पर्वत चढ़ाई कर रहे हैं. संगीता ने कहा, 'हमने अपने पहले चार अभियानों को साथ में किया, लेकिन पांचवें अभियान से हमने अलग होने का निर्णय किया.'

Advertisement

संगीता चार पर्वत चढ़ने के बाद गुड़गांव अपने घर वापस आ गई. वह निश्चिंत थी कि अंकुर अमेरिका, नॉरवे, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के 10 अनुभवी पर्वतारोहियों के साथ है. ये अभियान यूएस माउंटेनियरिंग आउटफिट की ओर से आयोजित किया गया था.

शनिवार को आए विनशकारी भूकंप और हिमस्स्खलन ने इन पर्वताराहियों कह मुश्किलें बढ़ा दी. ये ग्रुप कैंप 2 पर 21,000 फुट की ऊंचाई पर फंस गया. संगीता ने कहा, 'अंकुर अपना सैटलाइट फोन लेकर गए थे. वो मुझे लगातार फोन करके अपडेट भी दे रहे थे, लेकिन रविवार से उनका कोई फोन नहीं आया. मुझे कल के हिमस्खलन के बाद एक मेसेज मिला और बताया कि कैंप 2 में सब हैं और सुरक्ष‍ित हैं. उसे भूकंप की जानकारी थी.'

बाद में रात को पूरी टीम ने कैंप, 19,685 की ऊंचाई पर आने का फैसला किया, जिससे चॉपर उन्हें बचाकर ले जा सके. संगीता ने कहा, 'ऊपर बहुत ठंड है और अभी भी वहां बारिश हो रही है. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को ट्वीट भी किया. हमने उन्हें निकालने के लिए एक चॉपर के इंतजाम का भी अनुरोध किया.

Advertisement

संगीता के मुताबिक कैंप 2 एक टेबल की तरह है, जहां चौपर लैंड कर सकता है, लेकिन सब मौसम पर निर्भर करता है. भूकंप और भूस्खलन ने माउंट एवरेस्ट के रास्ते को तबाह कर दिया है. अभी उन लोगों से संपर्क साधने का जरिया सिर्फ कंपनी की वेबसाइट है.

संगीता ने कहा, 'अंकुर अपने सैटलाइट फोन से मेसेज या कॉल कर सकता है. मैं उसे कॉल नहीं कर सकती. ये भी हो सकता है कि वो सब पावर बचा रहे हैं और अभियान का लीडर कंपनी में संदेश भेज रहा है, जिसकी जानकारी कंपनी वेबसाइट में दे रही है, लेकिन अब सब मौसम पर निर्भर करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement