Advertisement

फरवरी में इन फेस्टिवल्स की रहेगी धूम, आप किसमें जाएंगे

फरवरी में देश के अलग-अलग शहरों में कई दिलचस्प आयोजन हो रहे हैं. इनमें से हर फेस्टि‍वल की अपनी खास‍ियत है और आप आर्ट से लेकर वाइन और खाना तक सब एंजॉय कर सकते हैं.

फरवरी में कई फेस्ट‍िवल्स को एंजॉय कर सकते हैं फरवरी में कई फेस्ट‍िवल्स को एंजॉय कर सकते हैं
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

वैसे तो फरवरी को वैलेंटाइन डे की वजह से खास माना जाता है लेकिन इस बार देशभर में कई कार्यक्रम और मेले आयोजित किए गए हैं. जहां थिएटर, म्यूजिक, खाना, फैशन और क्राफ्ट जैसी कई मंनोरंजक गतिविधियां चलेंगी.

भारत रंग महोत्सव
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भारत रंग महोत्सव 1 से 21 फरवरी तक चलेगा. यह फेस्टिवल एशिया का सबसे बड़ा रंगमंच महोत्सव है. बॉलीवुड एक्टर नान पाटेकर ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस महोत्सव में अलग-अलग जॉनर्स के और कई भाषाओं में उम्दा नाटक पेश किए जाएंगे.
यहां नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे कलाकारों के ग्रुप परफॉर्म करेंगे. यह फेस्टिवल दिल्ली के मंडी हाउस में अलग-अलग ऑडियोरियम्स में आयोजित हो रहा है जैसे एलटीजी, श्री राम सेंटर, कमानी.
कब से : 1 से 21 फरवरी
कहां : नई दिल्ली

Advertisement

जश्न-ए-रेखता -
यह कार्यक्रम 12 से 14 फरवरी तक 'इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट' (IGNCA) में आयोजित होगा. 'जश्न-ए-रेखता' उर्दू भाषा की शुरुआत और विकास पर आधारित होगा. इसमें गुलजार, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, निदा फाजली और मोहम्मद अल्वी जैसे जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. यहां मिर्जा गालिब को समर्पित कुछ कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में एंट्री मुफ्त होगी.
कब से : 12 से 14 फरवरी
कहां : नई दिल्ली

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
यह मेला एक फरवरी से हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में शुरू हो चुका है. 15 फरवरी तक चलने वाले सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले का यह 30वां आयोजन है और इसमें 20 देशों के कारीगरों ने हिस्सा लिया है. इस मेले में शिल्पकला, संगीत व अलग-अलग विरासतों की झलक देखने को मिलेगी. इस साल मेले की थीम तेलंगाना राज्य है.
कब से : 1 से 15 फरवरी
कहां : सूरजकुंड, फरीदाबाद

Advertisement

काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल -
यह समारोह 6 से 14 फरवरी, 2016 तक मुंबई में चलेगा. इस फेस्टिवल में एक ही जगह थिएटर, खाना, म्यूजिक, आर्ट, सिनेमा और कॉमेडी को संगम देखने को मिलेगा. यहां संजीव कपूर, वीर सांघ्वी, शंकर महादेवन, अमजद अली खान जैसी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.
कब से : 6 से 14 फरवरी
कहां :  मुंबई


सूला फेस्ट -
यह फेस्ट 6 से 7 फरवरी तक नासिक के सूला में आयोजित किया जाएगा. देश के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल माने जाने वाले इस समारोह में तमाम तरह के लजीज खाने का मजा भी लिया जा सकता है. इस फेस्ट में कई तरह की वाइन भी टेस्ट करने को मिलेगी.
कब से : 6 से 7 फरवरी
कहां :  नासिक

द लॉस्ट पार्टी -
यह कार्यक्रम 26 से 29 फरवरी तक एम्बी वैली के पास आयोजित होगा. 'द लॉस्ट पार्टी' में आर्ट, म्यूजिक और प्रकृति से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. इस पार्टी में हर साल कुछ नया और अलग देखने को मिलता है.
कब से : 26 से 29 फरवरी
कहां : एम्बी वैली, पुणे

रुहानियत -
यह कार्यक्रम 7 से 13 फरवरी, 2016 तक चेन्नई के मद्रास रेस क्लब में होगा. 'रुहानियत' में सूफी संगीत, लोकगीत और शास्त्रीय संगीत एक ही जगह सुनने को मिलेगा. यहां इस्तानबुल के बर्क गरमन परफॉर्म करेंगे. वहीं जयपुर के साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति‍ भी देंगे.
कब से : 7 से 13 फरवरी
कहां :
चेन्नई

Advertisement

द ग्रेट ग्रोवर वाइन फेस्टिवल -
यह फेस्टिवल बंगलुरु में 6 फरवरी को आयोजित होगा. यहां वाइन, संगीत और परफॉर्मिंग आर्ट से जुड़े कार्यक्रम होंगे. 'द ग्रेट ग्रोवर वाइन फेस्टिवल' में कई तरह की वाइन का टेस्ट लिया जा सकेगा.
कब से : 6 फरवरी
कहां : 
बंगलुरु

गोवा कार्निवाल -
यह समारोह गोवा में 6 से 9 फरवरी तक चलेगा. गोवा कार्निवाल यहां की संस्कृति को दर्शाता है. यहां गोवा का खाना, लोकल म्यूजिक, डांस समेत और भी कई चीजों की झलक देखने को मिलेगी.
कब से : 6 से 9 फरवरी
कहां : 
गोवा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement