Advertisement

जनता शत्रुघ्न से बदला लेगी, इस बार पता लग जाएगी स्थिति: सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को चुनौती देते हुए कहा कि पटना से आरजेडी या कांग्रेस किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ लें उन्हें अपनी औकात का पता चल जाएगा. वहीं अमित शाह की लोकप्रियता पर कहा कि उन्होंने पार्टी को कहां से कहां पहुंचा दिया  है. नरेंद्र मोदी और शाह ने मिलकर बीजेपी को ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है.

इंडिया टुडे के मंच पर सुशील मोदी इंडिया टुडे के मंच पर सुशील मोदी
सना जैदी
  • पटना ,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिहार में आयोजित इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स के मंच पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए और अपनी राय रखी. बिहार में शत्रुघ्न सिन्हा की लोकप्रियता के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि इस बार वो पटना से अपना भाग्य आज़मा लें उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी लोकप्रियता की क्या स्थिति है.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा को चुनौती देते हुए सुशील मोदी ने कहा, हम चाहते हैं कि सिन्हा पटना से चुनाव लड़ें उन्हें अपनी लोकप्रियता का अहसास हो जाएगा, लोग उन्हें उनकी असली जमीन पर पहुंचाकर दिखा देंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) या कांग्रेस जिससे चाहें उस पार्टी से चुनाव लड़े. बिहार की जनता उनसे बदला लेने का इंतजार कर रही है.

सुशील मोदी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने जब एक बार लालटेन का हाथ थाम ही लिया है तो लालटेन लेकर घूम जाएं उनको अपनी औकात का पता चल जाएगा कि वो कहां खड़े हैं. सेल्फी विद तेजस्वी पर सुशील मोदी ने कहा कि हम शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव मैदान में आने का इंतजार कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता को पीएम मोदी ने पार कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज अगर अटल बिहारी जिंदा होते तो उन्हें भी गर्व होता कि मोदी ने उनसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली, क्योंकि जब बेटा बाप से आगे निकल जाता है तो ये बाप के लिए खुशी और गर्व की बात होती है.

Advertisement

सुशील कुमार मोदी ने अमित शाह की लोकप्रियता पर कहा कि उन्होंने पार्टी को कहां से कहां पहुंचा दिया  है. आज 20-21 राज्यों में पार्टी की सरकारें हैं. नरेंद्र मोदी और शाह ने मिलकर बीजेपी को ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है.

सीएम नीतीश के साथ रिश्तों के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी के साथ पहले भी अच्छे रिश्ते थे, अब और बेहतर हो गए हैं. उनके साथ किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. हम नीतीश को 40 वर्षों से देख रहे हैं,  उनके काम करने का तरीका सही है. सुशील मोदी ने कहा बीच में चार साल जब अलग थे तब भी रिश्ते बने हुए थे.  चार वर्षों के बीच ही बीजेपी और एनडीए का गठबंधन हो गया. वहीं लालू यादव पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ कोई सीरियर इंसान काम ही नहीं कर सकता. लालू के साथ बिना मतलब की बात दो घंटे की जा सकती हैं, लेकिन काम की बातें 5 मिनट नहीं कर सकते.

जेडीयू के साथ सींटों के बंटवारे पर सुशील मोदी ने कहा कि चाहे 17-17 सीटें हों या 20-20 सीटें, कोई दल साथ आए या नहीं, दोनों दल साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 70 फीसदी और 30 फीसदी के बीच है. सुशील मोदी ने कहा कि 70 फीसदी जनता एनडीए के गठबंधन के साथ है और 30 फीसदी जनता यूपीए के गठबंधन के साथ है.

Advertisement

राज्य में शहरों का नाम बदलने के प्रयास पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की सरकार के एजेंडे में किसी शहर का नाम बदलना नहीं है. पटना और पाटलिपुत्र दो अलग ही स्टेशन हैं. उन्होंने कहा कि शहरों के नाम बदलने का गिरिराज सिंह का व्यक्तिगत विचार हो सकता है. वहीं कानून व्यवस्था पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार शेल्टर होम की घटना शर्मनाक हुई उसकी वजह से बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, इससे लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल नहीं उठाए जा सकते. उन्होंने कहा कि राज्य में जंगल राज की वापसी नहीं हुई है.

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अपराध का बड़ा कारण जमीनी विवाद है, क्योंकि बिहार में कभी लैंड रिकॉर्ड नहीं बने हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब उसपर काम कर रही है. पहले की तुलना में अपराध के मामलों में कमी आई है. बिहार में डर और भय का माहौल नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार का समाज बहुत आक्रमक समाज है. बिहार की जनता खून बर्दाश्त नहीं कर सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement