Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से दी मात, टी-20 सीरीज में की 1-1 से बराबरी

ऑस्ट्रेलिया ने 5 साल बाद टीम इंडिया को किसी टी-20 मैच में हराया है.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टी-20
विश्व मोहन मिश्र
  • गुवाहाटी,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इसी के साथ ही टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 सीरीज में लगातार दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 साल बाद टीम इंडिया को किसी टी-20 मैच में हराया है. इससे पहले कंगारू टीम को भारत के खिलाफ टी-20 में जीत साल 2012 में श्रीलंका में हुए वर्ल्ड टी-20 के मुकाबले में मिली थी.

Advertisement

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवा कर 122 रन बना लिए और ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. जेसन बेहरेनडोर्फ को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. अब सीरीज का फैसला शुक्रवार को हैदराबाद में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में होगा.

हेनरिक्स और हेड ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

ऑस्ट्रेलिया को ओर से मोइसेस हेनरिक्स ने ताबड़तोड़ 46 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने शानदार 48 रन बनाए. खराब शुरुआत के बावजूद इस दोनों ने 109 रन जोड़ कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला. जबकि कुलदीप और चहल की जोड़ी महंगी साबित हुई.

Advertisement

LIVE स्कोरबोर्ड

ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स

ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत बिलकुल वैसे ही रही जैसी टीम इंडिया की थी. दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटा दिया. बुमराह की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का कैच लपका था. वॉर्नर 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एरॉन फिंच को विराट कोहली के हाथों कैच करा पवेलियन की राह दिखा दी. फिंच 8 रन बनाकर आउट हुए.

118 रन पर ऑलआउट हुई थी टीम इंडिया

भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने जूझते हुए नजर आए और 20 ओवर में टीम इंडिया 118 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 25 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडोर्फ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. टीम इंडिया के आठ बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी पार नहीं कर पाए. पंड्या और कुलदीप ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप करते हुए स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया.

भारत के विकेट्स

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो बड़े झटके लगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए जेसन बेहरेनडोर्फ ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट कर दिया. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली दूसरी ही गेंद पर बेहरेनडोर्फ का शिकार बन गए. बेहरेनडोर्फ ने कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. टीम इंडिया के स्कोर में 8 रन जुड़े ही थे कि मनीष पांडे भी चलते बने बेहरेनडोर्फ ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवा कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया.

मनीष पांडे 6 रन बनाकर आउट हुए. बेहरेनडोर्फ का कहर इतना ही नहीं थमा पांचवें ओवर में उन्होंने शिखर धवन को भी वापस पवेलियन भेजकर चौथा झटका दे दिया. शिखर धवन 2 रन बनाकर आउट हुए. एमएस धोनी (13) आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे. धोनी 10वें ओवर में जम्पा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.छठा विकेट केदार जाधव (27) का रहा. जो 12वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

13वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (1) भी आउट हो गए. कुल्टर नाइल की गेंद पर उन्हें हेनरिक्स ने कैच कर लिया. आठवां विकेट हार्दिक पंड्या के रूप में गिरा जब कुल्टर नाइल की गेंद पर उनको डेनियल क्रिस्चियन के कैच कर लिया. पंड्या 25 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे. तीसरी गेंद पर नौवां विकेट गिरा, जब बुमराह (7) रन आउट हो गए. वहीं आखिरी विकेट के रूप में कुलदीप यादव (16) को टिम पेन ने एंड्रू टाय की गेंद पर कैच कर लिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेनियल क्रिस्चियन की जगह मार्कस स्टोइनिस शामिल हुए, वहीं टीम इंडिया अपने उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement