Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री

एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E962 जयपुर एयरपोर्ट में एयरोब्रिज से टकरा गई. इससे विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया.

एयरोब्रिज से टकराया विमान एयरोब्रिज से टकराया विमान
राम कृष्ण
  • जयपुर,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में शनिवार सुबह इंडिगो का विमान एयरोब्रिज से टकरा गया. हालांकि इसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. यह विमान दिल्ली से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरक्राफ्ट का विंग एयरब्रिज से टकराया.

एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E962 जयपुर एयरपोर्ट में एयरोब्रिज से टकरा गई. इससे विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत रही कि इसमें सवार यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है. डायरेक्टर ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है. इससे पहले पिछले महीने दिल्ली से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे एअर इंडिया के AI401 विमान से लैंडिंग के दौरान एक पक्षी टकरा गया था. इससे इंजन को नुकसान पहुंचा थी. हालांकि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई थी.

Advertisement

इसके अलावा हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बड़ा हादसा होने से बच गया था. एयरपोर्ट पर एअर इंडिया और इंडिगो के विमान आमने-सामने आ गये थे, दोनों विमानों में टक्कर होने ही वाली थी, तभी ATC की सावधानी से दुर्घटना टल गई. इस विमान में लगभग 119 यात्री और 3 क्रू मेंबर मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement