Advertisement

इंडिगो ने यात्री को भारतीय करेंसी में नहीं दिया खाना, बताई ये वजह

एयरलाइंस की तरफ से सफाई में कहा गया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट में ऑन बोर्ड भारतीय करेंसी स्वीकार नहीं की जाती है. इसके पीछे कंपनी ने फेमा नियमों का हवाला दिया.

इंडिगो एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ एक यात्री ने राजद्रोह का केस दर्ज कराया है. यात्री का आरोप है कि फ्लाइट में भारतीय करेंसी देने पर खाना देने से इनकार कर दिया गया. यात्री की इस शिकायत के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने नियमों का हवाला देते हुए सफाई दी है. इंडिगो ने ऐसा करने के पीछे सरकार के नियमों का हवाला दिया है.

Advertisement

एयरलाइंस की तरफ से सफाई में कहा गया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट में ऑन बोर्ड भारतीय करेंसी स्वीकार नहीं की जाती है. इसके पीछे कंपनी ने फेमा नियमों का हवाला दिया. कंपनी के मुताबिक, यह बात फ्लाइट के ऑन बोर्ड सेल्स मेन्यू में भी लिखी हुई है.

ये है आरोप

यात्री प्रमोद जैन ने शिकायत की है कि 10 अक्टूबर को वह बंगलुरू से दुबई की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. फ्लाइट ने सुबह 7.20 बजे उड़ान भरी.

शिकायत में प्रमोद जैन ने लिखा है, 'मैंने सैंडविच ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 300 रुपये थी. मैंने जब भारतीय मुद्रा में पेमेंट करना चाहा तो क्रू ने लेने से इनकार कर दिया. वो अमेरिकी डॉलर मांग रहे थे. मैंने उन्हें भूखे होने की बात बोलकर खाना देने की गुजारिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया.'

Advertisement

प्रमोद जैन ने फ्लाइट में इस बर्ताव के बाद दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस ने नियमों का हवाला देते हुए अपना बचाव किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement