Advertisement

इंडिगो ने पेश की सस्ते टिकट की स्कीम

स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो ने भी सस्ते टिकट की स्कीम लॉन्च की है. मंगलवार को पेश किराए पर छूट की इस योजना के तहत एक ओर का किराया 999 रुपये होगा, जिसमें सभी कुछ शामिल होगा.

इंडिगो इंडिगो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो ने भी सस्ते टिकट की स्कीम लॉन्च की है. मंगलवार को पेश किराए पर छूट की इस योजना के तहत एक ओर का किराया 999 रुपये होगा, जिसमें सभी कुछ शामिल होगा.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही स्पाइसजेट ने एक तरफ के लिए 499 रुपये किराए की योजना लांच की थी.

इंडिगो के मुताबिक दिल्ली-जयपुर उड़ान का किराया 999 रुपये रखा गया है. श्रीनगर-चंडीगढ़ फ्लाइट का किराया 1,399 रुपये रखा गया है. बेंगलुरू-दिल्ली फ्लाइट का किराया 4,829 रुपये है. इस स्कीम के तहत सफर से 90 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा.

Advertisement

स्पाइसजेट की योजना के तहत टिकटों की बुकिंग एक सितंबर से तीन सितंबर 2014 तक की जा सकती है और ये टिकट 16 जनवरी, और 24 अक्टूबर 2015 के बीच की यात्रा के लिए खरीदे जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement