Advertisement

इंडिगो ने 250 नए एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया

कम किराये वाली एयरलाइंस इंडिगो ने एयरबस के 250 नए विमान A320 नियो खरीदने का बड़ा ऑर्डर दिया है. आज तक इस विमान का इतना बड़ा ऑर्डर दुनिया में किसी भी एयरलाइंस ने नहीं दिया है.

इंडिगो एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

कम किराये वाली एयरलाइंस इंडिगो ने एयरबस के 250 नए विमान A320 नियो खरीदने का बड़ा ऑर्डर दिया है. आज तक इस विमान का इतना बड़ा ऑर्डर दुनिया में किसी भी एयरलाइंस ने नहीं दिया है.

इसके पहले इंडिगो ने 100 A320 विमानों और A320 नियो विमानों का ऑर्डर दिया था. कंपनी देश की एकमात्र विमानन कपंनी है जो लगातार लाभ में चल रही है. कंपनी अगले साल शेयर बाजार में उतरना चाहती है और अंदाजा है कि वह 40 करोड़ डॉलर पूंजी बाजार से उगाहेगी.

Advertisement

इंडिगो का भारत में मुख्य मुकाबला स्पाइस जेट और गो एयर से है. उसके पास अभी 83 विमान हैं और उसने 2011 में 180 और विमानों के लिए ऑर्डर दिया था. उनकी डेलीवरी अगले साल तक होगी. कंपनी ने सिंगापुर से टाइगर एयरवेज से भी करार किया है और वह उसके भी 12 ऐसे विमान लेगी.

इंडिगो ये विमान खरीदकर पुरानों को रिटायर कर देना चाहती है. वह चाहती है कि उसके हवाई जहाजों के बेड़े की औसत उम्र लगभग छह वर्ष रहे ताकि उनकी ऑपरेटिंग लागत कम हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement