Advertisement

पाकिस्तान से लगे राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट, गांवों में रात को कर्फ्यू

पाकिस्तान से जुड़ती राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट करते हुए सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि 4 से 6 घंटे में गांवों को खाली करवाने के लिए पूरी तैयारी की जाए.

रात में घरों से निकलना मना रात में घरों से निकलना मना
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

पाकिस्तान से जुड़ती राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट करते हुए सरकार ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि 4 से 6 घंटे में गांवों को खाली करवाने के लिए पूरी तैयारी की जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में राजस्थान सरकार ने किसी भी परिस्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही बॉर्डर के गांवों में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. हालांकि राजस्थान बॉर्डर पर फिलहाल तनाव की स्थिति नही है.

Advertisement

लेकिन पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए इंटेलिजेंस की एक-एक टीम पूरे बॉर्डर जिलों में लगा दी गई है. बॉर्डर इलाके के करीब 50 से 100 किलोमीटर के गांवों में कोई भी नागरिक बिना इजाजत गांवों में भी आवाजाही नहीं कर सकता है. साथ ही रात में घरों से निकलना मना होगा. कोई भी व्यक्ति की कोई इमरजेंसी होगी तो थाने पर सूचना देगा.

इसके साथ ही बॉर्डर इलाके में जैसलमेर, बीकानेर, सूरतगढ़ और बाड़मेर के एयरफोर्स स्टेशनों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. भारत अपनी सीमा में सैनिक अभ्यास करेगा जिसकी वजह से सेना का काफी मूवमेंट है. बीएसएफ में भी सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और डीआईजी स्तर के अधिकारी को सीमा पर तैनात कर दिया गया है.

शहरों में भी थानों और सरकारी इमारतों पर बंकर बनाया जा रहा है और पुलिस को अत्याधुनिक हथियार देकर तीन दिनों से ट्रेनिंग करवाई जा रही है. साथ ही एक्स आर्मी पर्सन और रिटायर्ड पुलिसकर्मियों की सूची थानों में बनाई जा रही है ताकि किसी भी इमरजेंसी में उनकी मदद ली जा सके. साथ ही प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा बंकर तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि अगर युद्ध जैसे हालात होते हैं तो लोगों को गांवों से हटाकर वहां रखा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement