Advertisement

भारत-पाक सीमा में घुसे दो संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन !

सोमवार रात पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे. यह संदिग्ध ड्रोन बस्ती रामलाल की बॉर्डर आउट पोस्ट और हुसैनीवाला की एचके टावर पोस्ट के करीब देखे गए और एक किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे.

पाकिस्तानी ड्रोन पाकिस्तानी ड्रोन
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

  • चौकसी देखकर वापस पाकिस्तान चले गए ड्रोन
  • भारतीय सीमा में संदिग्ध वस्तु गिराने में रहे नाकाम

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एक तरफ वह अपने प्रशिक्षित आतंकवादियों को भारत में प्रवेश करवाने पर तुला हुआ है, वहीं दूसरी ओर भारत में हथियार भेजने की फिराक में भी है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर बरती जा रही अतिरिक्त चौकसी के चलते पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी पंजाब के रास्ते हथियार और नशीले पदार्थ भेज रहे हैं.

Advertisement

कहां दिखे पाकिस्तानी ड्रोन?

सोमवार रात पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे . यह संदिग्ध ड्रोन बस्ती रामलाल की बॉर्डर आउट पोस्ट और हुसैनीवाला की एचके टावर पोस्ट के करीब देखे गए और एक किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे. पहला ड्रोन 10 बजे से लेकर 10:40 के बीच में देखा गया और दूसरा रात के 12:25 बजे पर.

बीएसएफ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह ड्रोन कड़ी चौकसी के चलते वापिस पाकिस्तान की तरफ मुड़ गए और कुछ ही देर बाद उनकी आवाज भी बंद हो गई. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि यह ड्रोन भारतीय सीमा में कोई भी संदिग्ध वस्तु गिराने में नाकाम रहे. उधर लगातार दूसरे दिन मंगलवार सुबह भी बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान ड्रोन के घुसने की सूचना दी थी. हालांकि पुलिस ने कोई ड्रोन बरामद नहीं किया.

Advertisement

इससे पहले भी दिखे थे ड्रोन

इससे पहले एक अक्टूबर की रात को भी फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. यह ड्रोन कई बार भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसे. हुसैनीवाला सेक्टर से सटे कई गांव के लोगों ने भी ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की थी. इससे पहले अमृतसर के मुहावा गांव में 13 अगस्त 2019 को एक संदिग्ध ड्रोन धान के खेत में गिरा हुआ मिला था.

उसके बाद 25 सितंबर को तरनतारन पुलिस ने झब्बाल नामक जगह से एक नष्ट किए गए ड्रोन को बरामद किया था. अब तक जांच में खुलासा हो चुका है कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकवादियों ने हथियारों की खेप भारत भेजने के लिए कम से कम 4 ड्रोन का इस्तेमाल किया जो 7 से 8 बार भारतीय सीमा में घुसे थे.

पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने भिजवाई 16 असॉल्ट राइफल और गोला बारूद की खेप

पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी अब तक ड्रोन के जरिए भारत में (12 सितंबर से 24 सितंबर)12 दिनों के भीतर 16 असॉल्ट राइफल्स भेज चुके हैं जिनमें 4 AK-56, 5 AK-47  और 5 AK-74 राइफल शामिल हैं. इसके अलावा 9 हैंड ग्रेनेड, चार पिस्टल, 5 थुराया सेटेलाइट फोन, दो वायरलेस सेट के अलावा 10 लाख रुपए की नकली करेंसी और मैगजीन कारतूस आदि भी पाकिस्तान से भेजी जा चुकी है.

Advertisement

पंजाब में अब ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

उधर आतंकवादियों द्वारा हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप भारत में भेजने के लिए इस्तेमाल में लाए गए ड्रोन का खुलासा होने के बाद अब भारतीय सेना, बीएसएफ, पुलिस और खुफिया तंत्र चौकन्ना है. भारत-पाक सीमा पर जहां आधुनिक उपकरणों के जरिए पाकिस्तानी ड्रोन पर नजर रखी जा रही है. वहीं पुलिस ने एयरपोर्ट्स और वायु सेना क्षेत्र के आसपास ड्रोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है.

पठानकोट के एसपी पुष्प शर्मा के मुताबिक लोगों को ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस और सेना के अधिकारी लोगों को पहले ही आगाह कर चुके हैं कि अनधिकृत ड्रोन का इस्तेमाल किये जाने पर न केवल उसे गिरा दिया जाएगा बल्कि इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement