Advertisement

दिसंबर में भारत-पाकिस्तान सीरीज होने की संभावना बेहद कम: शहरयार खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने माना कि उनके देश और भारत के बीच दिसंबर में क्रिकेट सीरीज होने की संभावना अब बेहद क्षीण है.

शहरयार खान (फाइल फोटो) शहरयार खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कराची,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने माना कि उनके देश और भारत के बीच दिसंबर में क्रिकेट सीरीज होने की संभावना अब बेहद क्षीण है.

मुश्किल है सीरीज होना
पूर्व राजनयिक ने माना कि जिस माहौल में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच वार्ता रद्द हुई वह भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली के लिए शुभ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमें काफी उम्मीद थी कि एनएसए स्तर की वार्ता से जमी हुई बर्फ पिघलेगी और यह क्रिकेट की मदद करेगा लेकिन दुर्भाग्य से अब दिसंबर में सीरीज के लिए चीजें अच्छी नहीं दिख रही हैं.

Advertisement

प्रयास जारी रखेंगे, भारत की सोच अलग
उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ सीरीज अब संभव नहीं दिख रहा है और यह क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन हम प्रयास करेंगे. हालांकि, मैं नहीं मानता कि इससे कुछ होगा. हमने हमेशा कहा है कि राजनीति और खेल को अलग रखा जाना चाहिए. लेकिन वस्तुत: भारत इस तरह से नहीं सोचता है.’

अनुराग ठाकुर ने किया था ट्वीट
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करके कहा था कि अगर पाकिस्तान दाउद इब्राहिम को शरण देता है और अलगाववादी नेताओं के साथ बातचीत का प्रयास करता है तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बहाल नहीं किया जाएगा.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement