Advertisement

क्या ड्रोन के जरिए आतंकी संगठन पंजाब में भेज रहे हथियार?

पाकिस्तान में बैठे कई आतंकी संगठन ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार भेजने की कोशिश कर रहे थे और ये सब कुछ कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद काफी तेजी के साथ किया जा रहा है.

आतंकी संगठन ड्रोन आतंकी संगठन ड्रोन
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

  • भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से हेक्साकॉप्टर ड्रोन हो रहे बरामद
  • 370 को हटाए जाने बाद से ड्रोन मिलने के मामले बढ़े

पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने  ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों  को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक अटारी के नजदीक पाकिस्तान सीमा से सटे भारतीय गांव महुआ में 13 अगस्त को एक ड्रोन बरामद हुआ था.  इस  पर नायलॉन की रस्सी भी लगी थी और इस रस्सी लगे होने का मतलब ये माना जा रहा है कि ड्रोन के माध्यम से कोई सामान भी भेजा गया था और इस महीने भी 3 दिन पहले भी जली हुई हालत में एक ड्रोन तरनतारन से बरामद किया गया है.

Advertisement

ड्रोन का क्यों हो रहा इस्तेमाल?

जांच में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान में बैठे कई आतंकी संगठन ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार भेजने की कोशिश कर रहे थे और ये सब कुछ कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद काफी तेजी के साथ किया जा रहा है.

ISI के इशारे पर खालिस्तान समर्थक आतंकी ग्रुप काम कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में हुई रिकवरी से साबित होता है कि ये खालिस्तानी संगठन पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के साथ मिलकर पंजाब में हथियार और अन्य कम्युनिकेशन का सामान ड्रोन के जरिए पहुंचाने में कामयाब भी हुए हैं.

पंजाब पुलिस को 13 अगस्त 2019 को अमृतसर के अटारी के नजदीक महावा गांव से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद हुआ था. उस ड्रोन को देख कर लग रहा था इस ड्रोन की क्रैश लैंडिंग हुई थी.

Advertisement

हेक्साकॉप्टर ड्रोन की खासियत

ये ड्रोन पंजाब पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों से मिली एक कॉल के बाद धान के खेतों से बरामद हुआ था. जांच में पता लगा कि ये ड्रोन U10KV100-U टी मोटर्स नाम की एक चाइनीज कंपनी के जरिए बनाया जाता है. इस ड्रोन में चाइनीज कंपनी टैटू की 4 बैटरियां भी लगी होती हैं. इस हेक्साकॉप्टर ड्रोन की कैपेसिटी 21 किलोग्राम तक पेलोड (वजनी सामान) को कैरी करने की है और इसे आसानी से इसके अलग-अलग पार्ट्स लेकर असेंबल भी किया जा सकता है.

पंजाब पुलिस के मुताबिक ड्रोन को लेकर तमाम जानकारियां उसी वक्त केंद्रीय एजेंसियों के साथ भी शेयर की गई थीं. इस पर पंजाब ने ये चिंता भी जताई थी कि इस तरह से ड्रोन के माध्यम से भारत-पाकिस्तान सीमा से हथियार या अन्य सामान भेजा जा रहा है क्योंकि ड्रोन के ऊपर नायलॉन की एक रस्सी भी लगी थी.

अमृतसर के अटारी से 13 अगस्त को मिले इस ड्रोन के बाद एक जांच शुरू की गई. तरनतारन से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के टेरर मॉड्यूल के आतंकियों को भी पकड़ा गया. उनसे हथियार और सैटलाइट फोन बरामद किए गए. इन आतंकियों से पूछताछ के बाद एक ड्रोन भी जली हुई हालत में भी मिला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement