Advertisement

1965 भारत-पाकिस्‍तान जंग की कहानी

भारत और पाकिस्‍तान के बीच साल 1965 में हुई भीषण जंग आमतौर पर बराबर पर छूटी हुई मानी जाती है. जानें इस जंग से जुड़े फैक्‍ट.

Indo-Pakistani War of 1965 Indo-Pakistani War of 1965

भारत और पाकिस्‍तान के बीच साल 1965 में हुई भीषण जंग आमतौर पर बराबर पर छूटी हुई मानी जाती है. लेकिन अब इतिहास दोबारा लिखा जा रहा है और ये साफ होता जा रहा है कि इस युद्ध में हमारी जीत हुई थी.

1. 28 अगस्‍त हिंदुस्‍तान की फौज ने पाकिस्‍तान में दाखिल होकर हाजी पीर और दूसरी पोस्‍ट पर कब्‍जा कर किया.

Advertisement

2. 1 सितंबर 1965 को पाकिस्‍तान ने ऑपरेशन ग्रैंड स्‍लैम लॉन्‍च कर जंग का स्‍तर और बढ़ा दिया.

3. 6 सितंबर 1965 हिंदुस्‍तान ने लाहौर और सियालकोट को निशाना बनाकर सरहद पार बड़े हमले कर जवाब दिया.

4. 22 सितंबर 1965 संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की दखलंदाजी के बाद दोनों मुल्‍कों के बीच संघर्ष विराम हुआ.

5. इस युद्ध में 2862 भारतीय सैनिक और 5800 पाकिस्‍तानी फौजियों की जान गई.

6. 97 भारतीय टैंक औश्र 497 पाक्स्तिानी टैंक बर्बाद हो गए.

7. 1900 वर्मकिमी पाकिस्‍तानी इलाका हिंदुस्‍तान ने जीता, जबकि पाकिस्‍तान के हाथ 540 वर्ग किमी आया.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement