Advertisement

Indonesia Tsunami: इंडोनेशिया में सुनामी की तबाही के बाद अब भूख का अटैक, पानी को तरसे बच्चे

indonesia tsunami victims food crisis इंडोनेशिया में सुनामी की बर्बादी के बाद अब खाने और दवाइयों का संकट पैदा हो गया है. यहां तक कि फौरी तौर पर बनाए गए शेल्टर होम्स में भी ज्यादा भीड़ के कारण हालात सामान्य नहीं रहे हैं.

Indonesia tsunami (फोटो-AP) Indonesia tsunami (फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

इंडोनेशिया में तूफानी लहरों के रूप में आई कयामत की आग ने सैकड़ों जिंदगियां खाक कर दीं. जबकि हजार से ज्यादा अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. इस बीच जहां तूफान का खतरा थोड़ा टल गया है, वहीं तबाही के बाद खाने-पीने की मुसीबत पनप गई है. बच्चे बीमार हो गए हैं और उनका इलाज स्थानीय एजेंसियों के बड़ी चुनौती बन गया है.

Advertisement

सुनामी प्रभावित इलाकों में सख्त जरूरत वाली मदद मंगलवार को पहुंच तो गई लेकिन मानवीय सहायता दे रहे कर्मियों ने कहा है कि राहत शिविरों में लगातार बढ़ रही लोगों की संख्या के चलते साफ पानी और दवाएं बहुत तेजी से खत्म हो रही हैं. 

शनिवार को ज्वालामुखी फटने से आई सुनामी में मरने वालों की संख्या 400 के करीब पहुंचने और जमींदोज हुए मकानों से विस्थापित हुए लोगों की संख्या हजारों में पहुंचने के साथ ही जन स्वास्थ्य पर संकट की आशंका बढ़ती जा रही है.

डॉक्टरों ने क्या कहा

एनजीओ अक्सी केपट टंग्गप के लिए काम कर रहे चिकित्सक रिजाल अलीमिन ने कहा, 'बुखार, सिर दर्द से अनेक बच्चे पीड़ित हैं और उनके पास पीने का पर्याप्त पानी नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हमारे पास निर्धारित से कम दवाएं हैं. शरणार्थियों के लिए यहां स्वस्थ माहौल नहीं है. पर्याप्त स्वच्छ पानी नहीं है. उन्हें भोजन चाहिए और लोगों को फर्श पर सोना पड़ रहा है.'

Advertisement

मौत का आंकड़ा

ताजा आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 373 है और 1,459 लोग घायल हुए हैं तथा 128 लोग लापता हैं. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि फिलहाल शांत हुईं लहरें प्रभावित क्षेत्रों को फिर से नुकसान पहुंचा सकती हैं. पांच हजार से ज्यादा शरणार्थियों में से अनेक लोग दूसरी आपदा की आशंका से घर लौटने को लेकर भयभीत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement