Advertisement

इंदौर पुलिस पर चढ़ा 'सिंघम' बनने का बुखार

इंदौर पुलिस पर फिल्मी किरदार सिंघम का ज्यादा ही असर है. इंदौर पुलिस ने हाल ही में सरेराह गिरफ्तार किए बदमाश को पीटना शुरू कर दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब इंदौर पुलिस ने कानून अपने हाथ में लिया हो. इससे पहले ही इंदौर पुलिस कई बार अपनी मनमर्जी चलाते हुए गुंडागर्दी दिखा चुकी है.

सरेराह गुंडों की इंदौर पुलिस कर रही है पिटाई सरेराह गुंडों की इंदौर पुलिस कर रही है पिटाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST

इंदौर पुलिस पर फिल्मी किरदार सिंघम का ज्यादा ही असर है. इंदौर पुलिस ने अब सरेराह गिरफ्तार किए बदमाशों को पीटना शुरू कर दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब इंदौर पुलिस ने कानून अपने हाथ में लिया हो. इससे पहले ही इंदौर पुलिस कई बार अपनी मनमर्जी चलाते हुए गुंडागर्दी दिखा चुकी है.

इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एक हिस्ट्री शूटर बदमाश आनंद कंजर का पुलिस ने उसी के इलाके में जुलूस निकाला. जुलूस भी ऐसा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. बदमाश आनंद पर करीब तीस मामले दर्ज है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और  उसके घर के पास और मोहल्ले में उसे बेरहमी से डंडों से मारते हुए उसका जुलूस निकाला.

Advertisement

बदमाश आनंद को जब मारते-मारते एएसआई थक गया तो डंडा लेडी सिंघम (महिला कांस्टेबल) के हाथ में थमा दिया. महिला कांस्टेबल ने भी बदमाश पर जम कर डंडे बरसाए. इसी तरह छत्रीपूरा थाने से तीन बदमाशों का जुलुस निकला गया था.

वहीं दूसरी तरफ, एक व्यापारी युसूफ अली अपनी ही जमीन के लिए तीन साल से आईजी से लेकर थानाप्रभारी के चक्कर काट रहा है, लेकिन राजनितिक संरक्षण पाए सूदखोर बाहुबली और जिलाबदर रह चुके हिस्ट्री शीटर गुंडे बन्ते यादव और उसके गुर्गे मनोज यादव तक पहुंचने की पुलिस हिम्मत नहीं दिखा पा रही है.

इंदौर के छत्रीपुरा थाना के पुलिस अधिकारी आरडी कनवा ने बताया कि आनंद कंजर पर लगभग 30 अपराध दर्ज है. वह पिछले एक महीने से फरार था. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आनद कंजर पुलिस से बचने के लिए कंजर मोहल्ले में ही एक परिचित के मकान में छिपकर बैठा हुआ है. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद उसने भागने का प्रयास किया. लेकिन वह पुलिस की घेराबंदी से नहीं बच सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement