Advertisement

विराट की 'दशमी' विजय के साथ ही टीम इंडिया ने तोड़ा घरेलू सरजमीं पर जीत का रिकॉर्ड

यह टीम इंडिया का 502वां टेस्ट मैच था. भारतीय टीम की यह 132वीं जीत रही. घरेलू सरजमीं पर 251वें टेस्ट में 90वीं जीत.

विराट कोहली और आर अश्विन विराट कोहली और आर अश्विन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराकर अपनी घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने जीत का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह न केवल भारतीय पिचों पर विराट कोहली की कप्तानी में छठी टेस्ट जीत है बल्कि इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी भी टेस्ट टीम के खिलाफ अपनी सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारतीय पिचों पर इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 16वीं जीत है.

Advertisement

इंदौर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 17वें टेस्ट में 10वीं जीत दिलाई तो घरेलू मैदानों पर विराट की सफलता का औसत 85 फीसदी से ऊपर जा पहुंचा. घरेलू सरजमीं पर विराट की कप्तानी में टीम सातवां टेस्ट खेल रही थी. इंदौर के ऐतिहासिक टेस्ट में जीत के साथ ही 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया ने अपने कारनामे से क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक को एक बार फिर एडिट करने पर मजबूर कर दिया. चलिए देखते हैं वो रिकॉर्ड्स जो इंदौर टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट से जुड़ गए हैं.

1. यह टीम इंडिया का 502वां टेस्ट मैच था. भारतीय टीम की यह 132वीं जीत रही. घरेलू सरजमीं पर 251वें टेस्ट में 90वीं जीत.

2. भारतीय पिचों पर पिछले 28 सालों से न्यूजीलैंड एक अदद टेस्ट जीत को तरस रहा है. अपने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 टेस्ट में 16वीं जीत थी. न्यूजीलैंड भारत में अब तक केवल दो टेस्ट जीत सका है. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ 57वें टेस्ट में 21वीं जीत है.

Advertisement

3. पूर्व टेस्ट कप्तानों नवाब पटौदी और सुनील गावस्कर के जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए चौथे सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं. उनसे ऊपर 21 जीत के साथ सौरव गांगुली और 14 जीत के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी 27 टेस्ट जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

4. इंदौर में न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज जीत ली. पहली बार विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में की क्लीन स्वीप किया. हालांकि यह भारतीय टीम का ओवरऑल चौथा क्लीन स्वीप है. इससे पहले अजहर ने दो बार (श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ) जबकि धोनी ने एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी बड़ी कामयाबी दर्ज की थी.

5. घरेलू मैदान पर विराट की यह लगातार चौथी सीरीज जीत है. इससे पहले भारत ने विराट की कप्तानी में 2015 में श्रीलंका को 2-1, 2015-16 में साउथ अफ्रीका को 3-0, 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया.

6. इस मैच को जीतने के साथ ही होल्कर स्टेडियम में भी भारत का रिकॉर्ड 5-0 का हो गया है. भले ही यह इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच था लेकिन इससे पहले यहां चार वनडे खेले जा चुके हैं और वो चारों ही मैच भारतीय टीम की झोली में गिरे.

Advertisement

7. इंदौर का नाम मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और नागपुर के साथ जुड़ गया क्योंकि इन सभी शहरों में एक से अधिक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली जा चुकी है. इंदौर में भी नेहरू स्टेडियम पहले से मौजूद है जिसमें अब तक नौ वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के साथ ही होल्कर स्टेडियम भारत का 22वां टेस्ट मैदान भी बना.

8. होल्कर स्टेडियम में अब तक केवल भारतीय खिलाड़ियों ने ही शतक लगाए हैं. इस पहले टेस्ट में विराट कोहली (213) के दोहरे शतक के साथ ही अजिंक्य रहाणे और दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़े. जबकि इस टेस्ट से पहले खेले गए दो वनडे मैचों में यहां वीरेंद्र सहवाग (219) और युवराज सिंह (118) शतक बना चुके हैं.

9. अश्विन ने इमरान और जैक कैलिस को पछाड़ नंबर-2 पर पहुंचे अश्विन. भारतीय उपमहाद्वीप पर अश्विन लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीरीज में 27 विकेट चटकाने के साथ ही एक बार फिर मैन ऑफ द सीरीज रहे. अश्विन अब तक 7वीं बार मैन ऑफ द सीरीज बन चुके हैं. इतना ही नहीं यह अश्विन का सातवां मैन ऑफ द मैच अवार्ड भी था. वो रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, क्लाइव लॉयड, वकार यूनिस, एलिस्टेयर कुक, जावेद मियांदाद सरीखे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, गैरी कर्स्टन, जवागल श्रीनाथ जैसे पूर्व क्रिकेटरों के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 22 मैन ऑफ द मैच पाने का रिकॉर्ड जैक कैलिस के नाम है.

Advertisement

10. चेतेश्वर पुजारा भी इस टेस्ट के साथ ही एक खास क्लब से जुड़ गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में कुल 450 से अधिक रन बनाए. तीन मैचों की सीरीज में भारत के लिए यह केवल तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 450 से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मोहिंदर अमरनाथ और राहुल द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement