Advertisement

कश्मीर के गुरेज में सेना ने घुसपैठिये को मार गिराया, अब तक 14 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मरी के गुरेज सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकी को मार गिराया है. सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकी के पास एक हथियार बरामद हुआ है.

पिछले चार दिनों में घुसपैठ की यह छठी नाकाम कोशिश थी पिछले चार दिनों में घुसपैठ की यह छठी नाकाम कोशिश थी
साद बिन उमर
  • श्रीनगर,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

जम्मू कश्मरी के गुरेज सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकी को मार गिराया है. सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकी के पास एक हथियार बरामद हुआ है. वहीं इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है.

पिछले चार दिनों में घुसपैठ की यह छठी नाकाम कोशिश थी, जिसमें अब तक कुल 14 आतंकी मार गिराए गए है. इससे पहले सेना ने शुक्रवार को कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल करते हुए छह आतंकवादियों को मार गिराया था.

Advertisement

उरी सेक्टर में मुठभेड़ का विवरण देते हुए सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से घाटी में चुपके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आवाजाही को सैनिकों ने देखा. सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान छह आतंकवादी मार गिराए गए.

वहीं एक रक्षा प्रवक्ता ने गुरुवार को ही बताया था कि सैनिकों ने 24 घंटे के अंदर नियंत्रण रेखा के समीप कई सेक्टरों में सीमा पार से घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशों को विफल कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान सात आतंकी मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement