Advertisement

कैशलेस पेमेंट के सवाल पर भड़क उठे रविशंकर प्रसाद, नोटबंदी पर दिया गोल-मोल जवाब

रविशंकर प्रसाद यही नहीं रुके. कैमरा बंद होते ही वो तिलमिला कर बोले कि मैं सरकार का सीनियर मंत्री हूं. आप इस तरह से सवाल नहीं कर सकती. सरकार के सीनियर मंत्री होने के नाते रविशंकर जी क्यों नोटबंदी पर सवाल जवाब नहीं कर सकते ये समझ नहीं आया.

रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद
अंजलि कर्मकार/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

सरकार ने नोटबंदी के समस्याओं से निपटने के लिए कैशलेस पेमेंट के सुविधाओं और डिस्काउंट का ऐलान किया है, लेकिन क्या मोदी सरकार के मंत्रियों को खुद इसके बारे में जानकारी है? ये सवाल जब देश के सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से पूछा गया, तो मंत्रीजी भड़क गए.

केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या वे मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, मगर कैसे...ये हमारा निजी मामला है. हम किसी एक कंपनी की चर्चा करेंगे तो आप कहेंगी कि हम फ़ेवर कर रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि देश आज कैशलेस ट्रांजेक्शन कर रहा है.'

Advertisement

सवाल पूछने पर भड़के
जब उनसे पूछा गया है कि ऐसे 5 कैशलेस ट्रांजेक्शन कौन-कौन से हैं, जिन्हें सरकार प्रमोट कर रही है? इस सवाल पर मंत्रीजी भड़क गए. उन्होंने कहा कि क्या आप हमारा इंटरव्यू ले रही हैं. ये पूछने का आपका तरीका ठीक नहीं है. इससे आपका अहंकार झलकता है.

राहुल गांधी के बयान पर ली चुटकी
राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा, 'वो अपने नेतृत्व से अपनी पार्टी के लिए भूकंप नहीं ला सके. कश्मीर बंगाल से लेकर कितने प्रदेश हार चुके हैं ये उनकी खीज है. हम 16 दिन से उनकी आवाज सुनने के लिए बेचैन हैं. वो बोले ना तो पढ़ दे, पर सिर्फ़ अपनी बात ना कहे हमारा जवाब सुने.'

नोटबंदी पर दिया गोल-मोल जवाब
रविशंकर प्रसाद यही नहीं रुके. कैमरा बंद होते ही वो तिलमिला कर बोले कि मैं सरकार का सीनियर मंत्री हूं. आप इस तरह से सवाल नहीं कर सकती. सरकार के सीनियर मंत्री होने के नाते रविशंकर जी क्यों नोटबंदी पर सवाल जवाब नहीं कर सकते ये समझ नहीं आया. लेकिन वे नोटबंदी के सवाल पर गोल-गोल जवाब जरूर देते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement