Advertisement

बॉस हो तो ऐसा! इंफोसिस ने अपने 3000 कर्मचारियों को दिए iPhone6

देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने अच्छा काम करने वाले अपने 3,000 कर्मचारियों को आईफोन6 बांटा है. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है. इसके पहले एचसीएल ने अपने कई कर्मचारियों को विदेशों में छुट्टियां मनाने भेजा तो कुछ को मर्सिडीज कारें भेंट की.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने अच्छा काम करने वाले अपने 3,000 कर्मचारियों को आईफोन 6 बांटा है. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है. इसके पहले एचसीएल ने अपने कई कर्मचारियों को विदेशों में छुट्टियां मनाने भेजा तो कुछ को मर्सिडीज कारें भेंट की.

पत्र के अनुसार कंपनी ने शानदार काम करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए आईफोन का नया मॉडल भेंट किया है. बताया जाता है कि विशाल सिक्का के सीईओ बनने के बाद से उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया था ताकि वे नए आइडिया लाएं और कंपनी को आगे बढ़ने में मदद करें. बढ़िया काम करने वाले कर्मचारियों को आईफोन सिक्का के पत्र के साथ दिए गए.

Advertisement

कर्मचारियों को यह अभी पता नहीं है कि उनकी विशेषताओं का आकलन कैसे किया जा रहा है. उन्हें अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनके परफॉर्मेंस को कैसे आंका जा रहा है. इसके लिए कंपनी सीआरआर का सहारा लेती है. लेकिन अभी उस पर चर्चा भी नहीं शुरू हुई है.

दरअसल कंपनी नहीं चाहती कि उसके कर्मचारी नौकरी छोड़कर जाएं. पिछले साल जुलाई-सितंबर में उसके 20 फीसदी कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले गए थे. इसे रोकने के लिए ही इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. आईटी कंपनियों में पिछले साल बड़े पैमाने पर कर्मचारी इधर-उधर हो गए थे. उसे रोकने के लिए कर्मचारियों को खुश करने के उपाय किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement