Advertisement

अब 1 सेकंड में डाउनलोड होगी पूरी 3 HD फिल्म, आ रही है ये टेक्नोलॉजी

आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि अब ऐसी तकनीक के बारे में पता लगा लिया गया है, जिससे एक सेकंड में 3 फिल्म डाउनलोड की जा सकेगी.

1 सेकंड में डाउनलोड होगी पूरी 3 HD फिल्म 1 सेकंड में डाउनलोड होगी पूरी 3 HD फिल्म
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

एक जमाना था जब वाई-फाई में भी HD फिल्म डाउनलोड करने से पहले सोचना पड़ता था, वो जमाना बीत तो गया लेकिन समय आज भी HD फिल्म डाउनलोड करने के लिए ज्यादा ही लगता है. लेकिन आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि अब ऐसी तकनीक के बारे में पता लगा लिया गया है, जिससे एक सेकंड में 3 फिल्म डाउनलोड की जा सकेगी.

Advertisement

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, एंडहोवेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के प्रफेसर टॉन कूनन का कहना है कि, हम वायरलेस तरीके से इंफॉर्मेशन को ट्रांसफर करने के लिए प्रकाश की किरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये किरणें उच्च क्षमता के चैनल की तरह काम करेंगी. ये ऑप्टिकल फाइबर की तरह होंगी लेकिन बिना फाइबर वाली होंगी. हमने इस समय तक 112 गिगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड प्राप्त कर ली है.

ये स्पीड उतनी ही है जिसमें हर सेकंड 3 फूल मूवी को डाउनलोड किया जा सकता है. लाइट एंटीना अलग-अलग ऐंगल्स पर कई सारी नहीं दिखाई देने वाली वेवलेंथ्स को रेडिएट करता है. अगर एक यूजर का स्मार्टफोन या टैबलेट एक एंटीना की साइटलाइन से दूर होता है तो दूसरे से जुड़ जाता है. ये इंफ्रारेड वेवलेंथ्स यूजर की आंखों तक नहीं पहुंचती, यानी ये उपयोग करने की दृष्टि से सुरक्षित है. इस सिस्टम की मेंटेनेंस और पॉवर यूज की चिंता भी नहीं करनी पड़ती. हर यूजर को उसका अलग एंटिना मिलता है.

Advertisement

इस टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे हर यूजर्स को पूरी कैपेसिटी मिलती है, उन्हें किसी से शेयर करने की जरुरत नहीं होती. इस तकनीक में पॉवर की भी कम खपत होती है. इससे भी बड़ा फायदा ये है कि ये किरणें किसी भी दिवार के बाहर भी नहीं जा सकती तो दूसरा आपके कनेक्शन में तांक झांक भी नहीं कर सकता. यानी कमरे के भीतर पूरी सुरक्षा मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement