Advertisement

दूसरे टेस्ट में आगे गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन बड़ा झटका लगा. मैच का पहला विकेट झटकने वाले ऑलराउंडर मिशेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाकी मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.

मिशेल मार्श मिशेल मार्श
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 18 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:40 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम को ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन बड़ा झटका लगा. मैच का पहला विकेट झटकने वाले ऑलराउंडर मिशेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाकी मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.

तेज गर्मी में लंच के बाद गेंदबाजी करते हुए मार्श के दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के अन्य गेंदबाजों को भी गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. टीम फिजियो एलेक्स कोंटूरिस ने बाद में कहा कि मार्श के टेस्ट में आगे गेंदबाजी करने की संभावना काफी कम है.

Advertisement

कोंटूरिस ने कहा, ‘मिशेल मार्श के दाएं पैर की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है. एक साल पहले उसके बाएं पैर की सर्जरी हुई थी और दो साल पहले उसके दाएं पैर में भी चोट लगी थी.’ उन्होंने कहा, ‘उसके (इस टेस्ट में) आगे गेंदबाजी करने की संभावना नहीं के बराबर है. उसका स्कैन कराया जाएगा और हम कल (टेस्ट के दूसरे दिन) उसे मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे. उम्मीद करते हैं कि वह बल्लेबाजी कर पाएगा.’

सुबह के सेशन में मार्श ने अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया था, लेकिन उनकी चोट से टीम के दूसरे ऑलराउंडर शेन वाटसन पर बोझ बढ़ जाएगा. चोटों से जूझने वाले वाटसन टीम के गेंदबाजी आक्रमण के फिट सदस्यों में शामिल रहे और दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उन्होंने दूसरी नई गेंद से जोश हेजलवुड का 16वां ओवर पूरा किया.

Advertisement

कोंटूरिस पूरे मैच के दौरान एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का उपचार करते हुए नजर आए. चार मुख्य तेज गेंदबाजों में सिर्फ मिशेल जॉनसन ही पूरी तरह फिट नजर आए. मिशेल स्टार्क को भी पीठ और पसलियों में परेशानी के कारण दूसरे सेशन में बाहर जाना पड़ा जबकि डेब्यू कर रहे हेजलवुड को ऐंठन के कारण मैच खत्म होने से ठीक पहले मैदान छोड़ना पड़ा. स्टार्क और हेजलवुड के हालांकि मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है.

हेजलवुड को मैच के दूसरे सेशन के दौरान भी ऐंठन की समस्या का सामना करना पड़ा था लेकिन स्ट्रेचिंग करने के बाद वह गेंदबाजी करते रहे. हालांकि दोबारा इस समस्या के सामने आने पर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. कोंटूरिस ने कहा, ‘उसकी पीठ में सूजन है और पसलियों में दर्द है. मुझे नहीं लगता है कि इससे वह गेंदबाजी नहीं कर पाएगा. मुझे लगता है कि दूसरे दिन वह गेंदबाजी के लिए ठीक रहेगा.’

कोंटूरिस ने कहा कि हेजलवुड को तेज गर्मी के कारण शरीर में ऐंठन का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस गेंदबाज के पूरे शरीर में ऐंठन आ गई जिसमें दोनों पिंडली, ग्रोइन, कूल्हा भी शामिल है जिससे उन्हों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement