
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अगवा किए गए एक बच्चे की हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश का मामला निकलकर आया है. पुलिस ने बच्चे के अपहरण और हत्या के आरोप में एक पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.
यह वारदात फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र की है. जहां बीती 27 जनवरी को चुलारा गांव से दस वर्षीय सौरभ नामक एक बच्चे का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने घर से स्कूल जा रहा था. तभी से पुलिस इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही थी.
सौरभ के अगवा होने के तीन दिन बाद यानी 30 जनवरी को गांव के बाहर ही एक बोरे में पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई थी. पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गांव के पूर्व प्रधान गिरन्द को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि बच्चे का अपहरण और हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई थी. बच्चे के परिवार ने प्रधानी के चुनाव में गिरन्द का सहयोग नहीं किया था. तभी से गिरन्द इस परिवार का दुश्मन बन गया था.
पुलिस के मुताबिक गिरन्द ने अलीगंज के दो शातिर बदमाशों की मदद से सौरभ का अपहरण किया था. अब पुलिस पूर्व प्रधान गिरन्द के उन दोनों साथियों की तलाश कर रही है, जो इस वारदात में शामिल थे. पुलिस ने गिरन्द को जेल भेज दिया है.