यूपीः चुनाव में नहीं किया समर्थन तो बच्चे को मार डाला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बच्चे का अपहरण और उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात के पीछे चुनावी रंजिश को वजह माना जा रहा है.

Advertisement
पूर्व प्रधान ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर ये वारदात अंजाम दी थी पूर्व प्रधान ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर ये वारदात अंजाम दी थी
परवेज़ सागर
  • फर्रुखाबाद,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अगवा किए गए एक बच्चे की हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश का मामला निकलकर आया है. पुलिस ने बच्चे के अपहरण और हत्या के आरोप में एक पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.

यह वारदात फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र की है. जहां बीती 27 जनवरी को चुलारा गांव से दस वर्षीय सौरभ नामक एक बच्चे का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने घर से स्कूल जा रहा था. तभी से पुलिस इस मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement

सौरभ के अगवा होने के तीन दिन बाद यानी 30 जनवरी को गांव के बाहर ही एक बोरे में पुलिस को उसकी लाश बरामद हुई थी. पुलिस तेजी से मामले की छानबीन कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गांव के पूर्व प्रधान गिरन्द को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि बच्चे का अपहरण और हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई थी. बच्चे के परिवार ने प्रधानी के चुनाव में गिरन्द का सहयोग नहीं किया था. तभी से गिरन्द इस परिवार का दुश्मन बन गया था.

पुलिस के मुताबिक गिरन्द ने अलीगंज के दो शातिर बदमाशों की मदद से सौरभ का अपहरण किया था. अब पुलिस पूर्व प्रधान गिरन्द के उन दोनों साथियों की तलाश कर रही है, जो इस वारदात में शामिल थे. पुलिस ने गिरन्द को जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement