Advertisement

जानिए, मंदिर से बीफ की अफवाह की इनसाइड स्टोरी

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीफ खाने की अफवाह के बाद एक शख्स को खुलेआम भीड़ मार डालती है. डरे सहमे लोग गांव से पलायन तक की सोचने लगते हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है. घटना के बाद आजतक की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. वहां दिखा कि कैसे एक अफवाह ने पूरे गांव में मातम फैला दिया. नफरत का जहर घोल दिया.

ग्रेटरा नोएडा के जारचा इलाके का बिसेड़ा गांव में तनाव व्याप्त, गलियों में सन्नाटा. ग्रेटरा नोएडा के जारचा इलाके का बिसेड़ा गांव में तनाव व्याप्त, गलियों में सन्नाटा.
aajtak.in
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीफ खाने की अफवाह के बाद एक शख्स को खुलेआम भीड़ मार डालती है. डरे सहमे लोग गांव से पलायन तक की सोचने लगते हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है. एक अफवाह ने पूरे गांव में मातम फैला दिया है. लोगों के बीच नफरत का जहर घोल दिया है.

ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके का बिसेड़ा गांव. यहां पुलिस और पीएसी के जवानों की भारी मौजूदगी में चारों तरफ तनाव व्याप्त है. जली हुई गाड़ियां. दर्द का दरिया. चेहरे पर मायूसी और आंखों में खौफ. ग्रेटर नोएडा के बिसेड़ा गांव में 28 सितंबर की रात बीफ की अफवाह फैली. मंदिर में लाउड स्पीकर से ऐलान हुआ कि एक घर में गौमांस है.

इसके बाद बेकाबू भीड़ ने बिसेड़ा गांव में रहने वाले पचास साल के इख़लाक के घर में घुसकर तलाशी ली. मांस के कुछ टुकड़े मिलने के बाद उसको इतनी बुरी तरह पीटा गया कि 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई. इखलाक की मौत के बाद उसके रिश्तेदार और उसके पक्ष के लोग भड़क उठे. इसके बाद गांव में बवाल हो गया. हिंसा और आगजनी हुई.

पड़ोसी ने बताया आंखो-देखा हाल
इखलाक की पड़ोसी विशेष देवी ने बताया, 'एकदम से हंगामा शुरू हो गया. मैंने सारे बच्चे जगाए. बीफ की अफवाह के बाद जुटी भीड़ का शोर तो सुनाई दे रहा था. लेकिन घर से बाहर निकलने की हिम्मत किसी में नहीं थी. उनमें गुस्सा इस कदर था कि वे एक-दो क्या दस-बीस लोगों को वैसे ही खत्म कर देते. उस आलम को देखकर मैं अभी तक कांप रही हूं.'

गांव की गलियों में सन्नाटा
बिसेड़ा गांव में इस समय भारी तनाव है. लोग घबराए हुए हैं. हालांकि, 29 सितंबर के बाद हिंसा की कोई खबर नहीं है. क्योंकि, प्रशासन ने बीफ के आरोप में मर्डर करने वाले और हत्या के बाद हिंसा के आरोप में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांव की गलियों का सन्नाटा पुलिस की गश्त से ही टूटता है.

गांव में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि गांव में दो थानों की पुलिस और पीएसी की एक टीम तैनात की गई है. इखलाक नाम के जिस शख्स पर बीफ खाने का आरोप लगाकर हत्या की गई है, उसके घर के आसपास पुलिस की भारी सुरक्षा है. हत्या और आगजनी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गांव छोड़ने की योजना में पीड़ित
परिवार के बाकी सदस्यों की जिंदगी पर मंडराने वाले खतरे का डर जाहिर करते हुए पीड़ितों ने कहा कि वह गांव छोड़ने की योजना बना रहे हैं. यह घटना दोहराई जा सकती है. उन्होंने कहा, हमारी जिंदगियां खतरे में हैं. हमें यह आश्वासन कौन देगा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा? घटना से पहले किसी भी प्रकार का तनाव नहीं था.

अफवाह के मद्देनजर बनेगी टेक्निकल लैब
यूपी के डीजीपी जगमोहन यादव ने बताया कि अफवाह के मद्देनजर टेक्निकल लैब बनाई जाएगी. इससे सोशल मीडिया पर लिखे जा रहे पोस्ट की जांच हो सके. दादरी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ आरोपी पुलिस की रडार पर हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पूरी घटना पर दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement