Advertisement

तो क्या बॉक्स ऑफिस के लिए प्रोजेक्टेड है आलिया-रणबीर की लवस्टोरी?

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर-आलिया की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी. दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में है. जानते हैं रणबीर-आलिया के डेटिंग की खबरें सच हैं या फिर 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए एक प्री-प्लान स्ट्रैटजी.

 रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी. फिल्म का निर्माण दो हिस्सों में हुआ है. इसका पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा. मूवी को रिलीज होने में लंबा वक्त है, लेकिन जबसे इस प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ है, फिल्म चर्चा में है.

इसका बड़ा श्रेय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को जाता है. इन दिनों दोनों के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई हैं. रणबीर-आलिया एक-दूसरे को अपना क्रश भी बता चुके हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात प्लांड भी हो सकती है. ऐसा 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए एक प्री-प्लान स्ट्रैटजी के तहत किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या इसकी गुंजाइश है...

Advertisement

क्या ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए 'ब्रह्मास्त्र' है रणबीर-आलिया का रोमांस

ब्रह्मास्त्र को रिलीज होने में अभी पूरा 1 साल है. लेकिन लोगों के बीच अभी से मूवी को लेकर बज बना हुआ है. चर्चाएं ऐसी भी हैं कि निर्माताओं ने फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर-आलिया के रोमांस को भुनाने की रणनीति बनाई है. जिसका फायदा सभी को साफतौर पर दिखाई दे रहा है. दोनों अपने अफेयर पर ना ही खुलकर कुछ बोल रहे हैं और ना ही ऐसी खबरों से इंकार कर रहे हैं.

जब आलिया से पूछे गए रणबीर से रिश्ते पर सवाल, हुईं शर्म से लाल

दिशा-टाइगर के रोमांस ने कराई बागी-2 हिट

दरअसल, इसके पीछे एक लॉजिक है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता कि फिल्म प्रमोशन और पॉपुलैरिटी के लिए नायक-नायिकाओं के रोमांस की कहानी बुनी जाती है. इसका हालिया उदाहरण टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की बागी-2 को ले सकते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर ये टाइगर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन. रिलीज के कुछ ही दिनों में बागी-2 ने 100 करोड़ का आकंडा छुआ. ये 2018 की सबसे बड़ी हिट मूवीज में शुमार है. फिल्म के हिट के पीछे टाइगर-दिशा के रोमांस की खबरों ने अहम रोल निभाया. वैसे दिशा-टाइगर काफी वक्त से एक-दूसरे के रिलेशनशिप में हैं. भले ही इससे बागी 2 को फायदा मिला हो लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि फिल्म के लिए उनका रोमांस प्रायोजित था.  

Advertisement

रणबीर कपूर की मां के साथ दिखी आलिया की बॉन्डिंग

सूत्रों की मानें तो कटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर सिंगल थे. वहीं आलिया भट्ट का भी सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप हो चुका था. लेकिन जबसे ब्रह्मास्त्र अनाउंस हुई है, रणबीर-आलिया को अक्सर साथ देखा जाने लगा. सोनम कपूर की शादी में भी दोनों ने साथ में एंट्री की थी. आलिया रणबीर की मां नीतू कपूर के भी काफी करीब नजर आती हैं. बुल्गारिया में फिल्म के सेट पर जब आलिया का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ था पार्टी में नीतू भी मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर नीतू कपूर-आलिया एक-दूसरे की तस्वीरों पर लाइक और कमेंट करती नजर आती हैं.

मुंबई की सड़कों पर यूं घूमते रहे रणबीर कपूर, किसी ने नहीं पहचाना

रणबीर को क्रश बता चुकी हैं आलिया

रणबीर कपूर के प्रति आलिया भट्ट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें रणबीर पर क्रश है. वहीं हाल ही में रणबीर ने भी अपनी फीलिंग्स बताते हुए कहा कि उन्हें आलिया पर बॉय क्रश है. एक टॉक शो में आलिया से जब रणबीर के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो वो शरमाती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा मैं रणबीर के साथ रिलेशन की खबरों पर न तो इंकार करती हूं और न कभी हां कहती हूं. जहां रणबीर-आलिया अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर चुप रहे थे. वहीं इस बार वे खुलकर बोलते दिख रहे हैं.

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान मौनी रॉय-आलिया में हुई बॉन्डिंग

ब्रह्मास्त्र को सुपरहिट कराएगा रणबीर-आलिया का अफेयर

लिंकअप की खबरों के चलते रणबीर-आलिया की फिल्म को लेकर जो माहौल बना हुआ है, उसे देखकर यही लगता है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र 2019 की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी. मूवी के यूनीक कंटेंट के अलावा दर्शक रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री को देखने के लिए थियेटर का रुख जरूर करेंगे.यह भी हो सकता है कि दोनों के रिलेशनशिप में सच्चाई भी हो.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement