Advertisement

शिकायत करने गई महिला को थानेदार ने ही बनाया अपनी हवस का शिकार

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर किसी से क्या उम्मीद की जाए. ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ में सामने आई है, जहां अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची एक युवती के साथ थानेदार और उसके दोस्त ने बलात्कार किया.

गई थी शिकायत करने मगर थानेदार और उसके दोस्त ने ही लूट ली अस्मत गई थी शिकायत करने मगर थानेदार और उसके दोस्त ने ही लूट ली अस्मत
सुनील नामदेव/राहुल सिंह
  • महासमुंद,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर किसी से क्या उम्मीद की जाए. ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ में सामने आई है, जहां अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची एक युवती के साथ थानेदार और उसके दोस्त ने बलात्कार किया. आरोपी थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि आरोपी दोस्त अभी फरार है.

घटना छत्तीसगढ़ के महासमुंद की है. पीड़िता का पति शराब का आदी है. शराब के नशे में उसका पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता था. रोज-रोज अपने साथ हो रहे अत्याचार से तंग आकर 17 अगस्त की रात पीड़ित महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची. थाने में थानेदार गजानंद साह तो मौजूद नहीं था, लेकिन खुद को थानेदार का दोस्त बताने वाला एक शख्स वहां मौजूद था.

Advertisement

उसने महिला को भरोसे में लेकर इंसाफ दिलाने की बात कही. जिसके बाद युवक महिला को थाना परिसर के पीछे ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. अपनी हवस मिटाने के बाद आरोपी ने गजानंद साह को फोन कर इसकी जानकारी दी. कुछ देर बाद गजानंद वहां पहुंचा और महिला को समझाने-बुझाने के बहाने वह उसे अपने घर ले गया. जिसके बाद गजानंद ने भी पीड़िता के साथ बलात्कार किया.

महिला के साथ बलात्कार करने के बाद थानेदार गजानंद साह ने उसे धमकाया. किसी के सामने मुंह खोलने पर उसे झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी. जख्मी मन लेकर पीड़िता से वहां से निकली और अगले ही दिन अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर वो फिर थाने जा पहुंची. थानेदार गजानंद साह के खिलाफ ही मामला दर्ज करने की बात पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से चलता कर दिया.

Advertisement

पीड़िता ने हार नहीं मानी और जिला पुलिस के मुख्यालय जा पहुंची. उसने एसपी राकेश भट्ट को अपने साथ हुई आपबीती बयां की. प्राथमिक जांच में आरोपी गजानंद साह के खिलाफ आरोप सही साबित होने पर पुलिस ने थानेदार और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. साथ ही एसपी ने गजानंद साह को लाइन हाजिर कर दिया.

हालांकि घटना के बाद से गजानंद का दोस्त फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. एसपी राकेश भट्ट ने इस बारे में बताया कि आरोपी थानेदार से पूछताछ की जा रही है. महिला का मेडिकल करवाया गया है. एसपी ने कहा कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement