Advertisement

अब इंस्टाग्राम स्टोरी को सीधे फेसबुक पर करें पोस्ट

पिछले महीने पुर्तगाल में टेस्टिंग के बाद, इंस्टाग्राम स्टोरिज को फेसबुक स्टोरीज में सिंडिकेट करने का विकल्प अब अमेरिका के यूजर्स को भी दिखाई देने लगा है.

फेसबुक-इंस्टाग्राम फेसबुक-इंस्टाग्राम
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

पिछले महीने पुर्तगाल में टेस्टिंग के बाद, इंस्टाग्राम स्टोरिज को फेसबुक स्टोरीज में सिंडिकेट करने का विकल्प अब अमेरिका के यूजर्स को भी दिखाई देने लगा है. टेकक्रंच ने शुक्रवार को खबर दी है कि फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि दुनिया भर में सभी के लिए यह फीचर आधिकारिक रूप से शुरू किया जा रहा है.

Advertisement

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अब आपके पास अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक स्टोरीज पर साझा करने का विकल्प है. हम उन लोगों के साथ किसी भी पल को साझा करना आसान बनाते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं.'

हालांकि, फेसबुक स्टोरीज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का विकल्प अभी तक नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह इसे भविष्य में जल्द ही ला सकती है. यह नया ऑप्शन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग मैनुअल रूप से स्टोरीज को अपलोड करने की परेशानी को कम करेगा.

पिछले महीने, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को मोबाइल वेब और डेस्कटॉप दोनों पर स्टोरीज देखने के लिए इस सुविधा को शुरू किया था. इंस्टाग्राम स्टोरीज ने 25 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स को इकठ्ठा किया है और दुनियाभर में इसकी ऐप्लीकेशन के लगभग 70 करोड़ यूजर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement