Advertisement

दिल्‍ली: प्रदूषण फैलाने पर मंत्री ने दिए प्‍लांट मालिक को गिरफ्तार करने के निर्देश

पर्यावरण नियमों की अनदेखी से द‍िल्‍ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भड़क गए. मंत्री ने मंगलवार को बुराड़ी के नज़दीक मुकुंदपुर इलाके में मौजूद RMC प्लांट को सील करने और प्लांट के मालिक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

प्‍लांट पर न‍िरीक्षण करते मंत्री (Photo:aajtak) प्‍लांट पर न‍िरीक्षण करते मंत्री (Photo:aajtak)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

नए साल में भी देश की राजधानी दिल्‍ली में प्रदूषण की समस्‍या सामने आई. सोमवार को पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुराड़ी के नज़दीक मुकुंदपुर में एक RMC प्लांट में औचक निरीक्षण किया था. यहां प्रदूषण नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाए जाने पर मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी.

पर्यावरण नियमों की अनदेखी से भड़के हुसैन ने मंगलवार को इलाके में मौजूद तीनों RMC प्लांट को सील करने और प्लांट के मालिक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मंत्री के मुताबिक डेढ़ महीने पहले प्‍लांट को प्रदूषण फैलाने के लिए नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई थी लेकिन इसके बावजूद प्लांट और प्लांट के चारों धड़ल्ले से प्रदूषण फैलाया जा रहा था.

Advertisement

मौके पर मौजूद 'आजतक' की टीम ने गड़बड़ी को कैमरे में कैद किया था. बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि प्लांट के चारों ग्रीन कवर न होने के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. इस वजह से पूरे इलाके में धूल का वातावरण बन गया है.

मंत्री के मुताबिक डेढ़ महीने पहले यहां जांच दौरान गड़बड़ी पाई गई थी लेकिन तब इलाके के एसडीएम को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन एसडीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की.

प्लांट के नज़दीक मौजूद रिहायशी इलाकों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि प्लांट से फैलने वाला प्रदूषण घरों तक पहुंच रहा है. मंत्री इमरान हुसैन ने मौके पर पहुंचे एसडीएम को जमकर फटकार लगाई और पर्यावरण एक्ट के तहत प्लांट के मालिक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement