Advertisement

खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह, ऐसे फोन से रहें सावधान

पाकिस्तानी सेल फोन नंबर का उपयोग कर लॉटरी जीतने की दी जा रही है खबर.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:29 AM IST

तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के बीच विभिन्न तरह के अपराध करने वाले भी तकनीक का खूब सहारा ले रहे हैं. इन दिनों फोन कॉल के जरिये भी अपराधी लोगों तक संपर्क बना रहे हैं. अगर कोई आपको पाकिस्तान से फोन करे और यह दावा करे कि आप लॉटरी में लाखों रुपये का ईनाम जीत गए हैं तो सावधान हो जाइये.

पाकिस्तानी सेल फोन नंबर का इस्तेमाल
आर्थिक खुफिया एजेंसियों ने एक गिरोह का पता लगाया है जहां ठगी करने वाला व्यक्ति भारत में कॉल करने के लिये पाकिस्तानी सेल फोन नंबर का उपयोग करता है. खासकर यह कॉल राजस्थान के समीवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को किया जाता है और उन्हें लॉटरी जीतने के बारे में जानकारी दी जाती है.

Advertisement

लॉटरी जीतने का झांसा
कॉल करने वाला व्यक्ति भोले-भाले लोगों से कहता है कि उसने पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की लॉटरी जीता है. और उसे राशि प्राप्त करने के लिये कर के रूप में 5,000 से 25,000 रुपये जमा करने होंगे. यह पैसा एक विशेष बैंक में जमा करना होता है जिसे ठगी करने वाले निकाल लेते हैं.

राजस्थान से बाहर भी सक्रिय
राजस्थान से काम करने वाला यह गिरोह अब केवल वहीं तक सीमित नहीं है. इस प्रकार के कॉल अन्य जगह भी किये जा रहे हैं. आर्थिक खुफिया एजेंसियों ने अन्य जांच एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की है. गिरोह इसके जरिये लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.

बैंक की भूमिका की भी जांच
मामले में धोखोधड़ी को सुगम बनाने में बैंक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता मुहिम शुरू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement