Advertisement

दिल्ली में IED से हमला कर सकते हैं आतंकी, IB ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट भेजा है. खुफिया एजेंसियों की मानें तो आतंकी इस गर्मी के मौसम में राजधानी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की फिराक में हैं.

आतंकी हमले की आशंका पर IB ने जारी किया अलर्ट आतंकी हमले की आशंका पर IB ने जारी किया अलर्ट
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले का अलर्ट भेजा है. खुफिया एजेंसियों की मानें तो आतंकी इस गर्मी के मौसम में राजधानी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की फिराक में हैं.

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट भेज आतंकी हमले से आगाह किया है. आईबी के अनुसार, आतंकी ग्रुप दिल्ली में IED से हमला कर सकते हैं. वहीं आतंकी वाहनों से टक्कर मारकर या फिर छोटे हथियारों से भी कई लोगों पर हमला कर सकते हैं.

Advertisement

आईबी की मानें तो यह हमला भीड़भाड़ वाली जगहों पर किया जा सकता है. साथ ही अलर्ट में विदेशी सैलानियों को भी निशाना बनाए जाने की आशंका है. इसके लिए आतंकी ऐसी जगहों को निशाना बना सकते हैं, जहां काफी संख्या में विदेशी सैलानी घूमने-फिरने के लिए आते हैं.

फिलहाल आतंकी हमले के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की कई टीम पैनी निगाह से संदिग्धों पर नजर रख रही हैं. खासकर उन इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है, जहां सैलानी घूमने-फिरने के लिए आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement