Advertisement

पाकिस्तान की नई खुराफात, घाटी में भेज रहा अफगान मूल और पश्तो बोलने वाले आतंकवादी

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पैंतरा बदला है. अब वो ऐसे आतंकवादियों को घाटी में भेजने की कोशिश कर रहा है जो या तो अफगान मूल के हैं या पश्तो बोलने वाले हैं.

आतंकवादियों को घाटी में भेजने की फिराक में पाकिस्तान (Photo- Aajtak) आतंकवादियों को घाटी में भेजने की फिराक में पाकिस्तान (Photo- Aajtak)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • आतंकवादियों को घाटी में भेजने की कोशिश में पाकिस्तान
  • गैर कश्मीरी और गैर उर्दूभाषी आतंकियों की संख्या बढ़ रही

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पैंतरा बदला है. अब वो ऐसे आतंकवादियों को घाटी में भेजने की कोशिश कर रहा है जो या तो अफगान मूल के हैं या पश्तो बोलने वाले हैं. कश्मीर की स्थिति पर इंटेलीजेंस का आकलन है कि यहां गैर कश्मीरी और गैर उर्दूभाषी आतंकियों की संख्या बढ़ रही है. 

Advertisement

खैबर पख्तूनवा प्रांत में बैठक

ताजा इंटेलीजेंस इनपुट्स से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान अब ऐसे आतंकियों को जम्मू-कश्मीर भेज रहा है जो या तो अफगानी मूल के हैं या पश्तो बोलते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अभी हाल में पाकिस्तान खैबर पख्तूनवा प्रांत में एक बैठक हुई. इस बैठक में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अधिकारियों ने आतंकी संगठनों के कमांडरों को घाटी में 'जिहाद/फिदाइन' हमलों के लिए आतंकियों को तैयार रखने के लिए कहा.

घाटी में अफगानी मूल के आंतकी

ऐसे संकेत मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां घाटी में कड़ी चौकसी बरत रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को पश्तो बोलने वाले और अफगानी मूल के आंतकियों की जम्मू-कश्मीर में मौजूदगी को लेकर इनपुट्स उपलब्ध कराने के लिए कहा है. एजेंसियों का मानना है कि घाटी में मोबाइल सेवाओं से प्रतिबंध हटने के बाद आईएसआई की ओर से स्थिति को भुनाने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी.

Advertisement

घाटी में शांति और स्थिति सामान्य होते जाने को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. इसीलिए वो अफगानी मूल के आतंकी घाटी में भेजने की कोशिश कर रहा है जिससे गड़बड़ी फैलाई जा सके.

शोपियां जिले के ट्रेन्ज गांव में हाल में फल व्यापारियों पर हमले के पीछे पाकिस्तानी खुराफात को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. इस हमले में एक व्यापारी की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इससे पहले अनंतनाग में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement