Advertisement

एक देश जो आपके ख्‍वाबों से भी ज्‍यादा सुंदर है...

दुनिया में कई खूबसूरत देश हैं लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया में जो बात है वो कहीं और नहीं. इस देश ने कई अच्‍छे कानून का इजात भी किया और अपनाया भी है. जानें आखिर क्‍यों कहा जाता है ‘देयर इज़ नथिंग लाइक ऑस्ट्रेलिया’.

Australia Australia

ऑस्‍ट्रेलिया के बारे में यह कहा जाता है कि यह देश आपके ख्‍वाबों से भी ज्‍यादा सुंदर है. इसलिए तो कहते हैं ‘देयर इज़ नथिंग लाइक ऑस्ट्रेलिया’. जानें इससे जुड़े रोचक फैक्‍ट:

1. 1970 में पहली बार सीट बेल्‍ट लगाने का कानून यहां के विक्‍टोरिया में शुरू हुआ था.

2. 1902 में ऑस्‍ट्रेलिया महिलाओं को मत देने का अधिकार देने वाला दूसरा देश बना.

Advertisement

3. ऑस्ट्रेलिया में सिडनी सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय शहर है.

4. यहां बनी प्राकृतिक आश्‍चर्य में से एक उलुरु चट्टान एक ही पत्थर से बनी दुनिया की सबसे बड़ी चट्टान है.

5. यहां का राष्‍ट्रीय पशु कंगारू है. ये ऑस्ट्रेलिया के विकास का प्रतीक है, क्योंकि कंगारू हमेशा आगे की ओर ही चलता है, कभी पीछे नहीं चलता.

6. यहां बनी ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया में सबसे बड़ी मूंगे की चट्टानें है जो दुनिया के सात प्राकृतिक अजूबों में भी शामिल है

7. यहां तकरीबन 100 मिलियन भेड़ रहती है, जिसके चलते भेड़ की सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाला यह दुनिया का दूसरा देश है. भेड़ की सबसे ज्‍यादा संख्‍या चीन में है जो तकरीबन 150 मिलियन है.

8. विज्ञान की कई बड़ी खोज यहां हुई है, जिसमें एयरप्‍लेन का ब्‍लैक बॉक्‍स , पेसमेकर जैसे आविष्‍कार शामिल हैं.

Advertisement

9. यहां सांपों की सबसे खतरनाक 25 प्रजातियां पाईं जाती हैं.

10. यह गैमबलर्स का हब है, माना जाता है कि यहां के 80 फीसदी लोग गैमबलिंग से जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement