Advertisement

फूड के बारे में ऐसे फैक्ट्स जिन्हें हर किसी को जानना चाहिए...

हम फूड और बिवरेजेस के बगैर अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं करना चाहते. कुछ लोग जहां जीने के लिए खाते हैं तो वहीं कुछ लोग खाने के लिए जीते हैं. ऐसे में जानें फूड से जुड़े कुछ बेहद जरूरी व दिलचस्प फैक्ट्स...

Foods... Foods...
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

फूड हमारी जिंदगी का एक ऐसा खूबसूरत शब्द है जिसके बगैर हम अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं करना चाहते. डिप्रेशन में फूड, फ्रस्टेशन में फूड, गुस्से में फूड, खुशी में फूड, शादी में फूड और किसी भी उत्सव के मौके पर हम बेहतरीन फूड का ही सबसे पहले प्रबंध करते हैं. वैसे फूड वेज-नॉन वेज के अलावा भी होते हैं. ऐसे में जानें फूड से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प फैक्ट्स...

Advertisement

1. मैक्डोनाल्ड फास्ट फूड चेन पूरी दुनिया में लगभग 1.5 मिलियन लोगों को रोजगार देता है.

2. हमारी दुनिया के हर देश अपनी-अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ अपनी अलग फूडिंग हैबिट के लिए मशहूर हैं. वहां की आबोहवा इसके अलग होने में मुख्य भूमिका अदा करती है.

3. पूरी दुनिया में पेड़-पौधों की कुल 2000 प्रजातियां हैं जिन्हें हम खान-पान में इस्तेमाल करते हैं.

4. प्याज काटने पर एक तरह की गैस बाहर आती है जो आंखों में जलन और आंसू पैदा करती है.

5. पम्पकिन को सब्जी की श्रेणी में रखा जाता है, मगर उनमें बीज नहीं होते और उन्हें टेक्निकली फल की श्रेणी में रखा जा सकता है.

6. चीन पूरी दुनिया में लहसुन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. यहां पूरी दुनिया के लहसुन उत्पाद का कुल तीन चौथाई हिस्सा पैदा होता है.

Advertisement

7. एक सामान्य सेब में लगभग 130 कैलोरी होती है.

8. भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़ा केला उत्पादक देश है. साल 2007 में भारत के भीतर 22 मिलियन टन केले का उत्पादन किया गया था.

9. मानव खाने-पीने के मामले में बड़ा ही निर्दयी और एक्सपेरिमेंटिव है. वह हर तरह के पेड़-पौधों, जानवरों के अलावा फरमेंटेड फूड और फंगस का भी इस्तेमाल करता है. (मशरूम-ट्रफल) इत्यादि.

10. मनुष्य अपने खान-पान को स्वादिष्ट बनाने के क्रम में उसे ग्रिल, फ्राई, उबालने और भूंजने का काम करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement