टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा से जुड़ी खास बातें

इंडियन टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया. सानिया वुमेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब पाने वाली पहली इंडियन प्लेयर हैं. जानें सानिया से जुड़ी खास बातें:

Advertisement
Sania Mirza Sania Mirza

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

इंडियन टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया. सानिया वुमेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब पाने वाली पहली इंडियन प्लेयर हैं. जानें सानिया से जुड़ी खास बातें:

1. 15 नवंबर 1986 को मुंबई में इंडियन गोल्‍डन टेनिस प्‍लेयर सानिया का जन्‍म हुआ था. सानिया के जन्‍म के बाद उनका परिवार हैदराबाद आ गया, जहां उनकी प‍रवरिश पारंपरिक तौर-तरीकों में हुई.

Advertisement

2. हैदराबाद में अपनी स्‍कूलिंग पूरी क‍रने के बाद उन्‍होंने सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद चेन्‍न्‍ई की एमजीआर एजुकेशनल एंड  रिसर्च यूनिवर्सिटी से 'डॉक्‍टर ऑफ लेटर' की ऑनर्स डिग्री ली.

3. सानिया ने निजाम क्लब हैदराबाद में छ्ह साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था.

4. अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत उन्होंने 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर की. इसके बाद उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया.

5. 2004 में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

6. 2005 में सानिया मिर्ज़ा ने WTA का हैदर ओपन खिताब जीता.

7. 2005 टाइम मैग्‍जीन ने सानिया को 50 बेस्‍ट एशियन लिस्‍ट में शामिल किया.

8. 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में सानिया मिर्जा ने लिएंडर पेस के साथमिक्‍सड डबल युगल में गोल्‍ड मेडल जीता. महिलाओं के सिंगल मुक़ाबले में दोहा एशियाई खेलों में सानिया ने रजत पदक जीता.

Advertisement

9. 2006 में उसे 'पद्मश्री' सम्मान प्रदान किया गया, सानिया यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है.

10. 2009 में वह भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं.

11. 2006 में ही अमेरिका में विश्व की टेनिस की दिग्गज हस्तियों के बीच डब्लूटीए का 'मोस्ट इम्प्रेसिव न्यू कमर अवार्ड' दिया गया.

12. 2012 में भी महेश भूपति के साथ फ्रेच ओपन मिक्स डबल्स खिताब जीता.

13. 2014 में ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस के साथ यूएस ओपन मिक्स डबल्स खिताब जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement