Advertisement

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर मीसा, जानें मानसून सत्र के पहले दिन की पांच खास बातें

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सीट पर जाकर मिले. करीब तीस सेकेंड तक दोनों में हुई बातचीत.

पीएम मोदी पीएम मोदी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

सोमवार को संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र की शुरुआत हो गई. हालांकि लोकसभा सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के कारण लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गई, जबकि राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हंगामा किया. इस दौरान दोनों ही सदनों में कुछ खास बातें घटित हुईं. जानें पहले दिन की खास बातें...

1. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सीट पर जाकर मिले. करीब तीस सेकेंड तक दोनों में हुई बातचीत.

Advertisement

2. इसके अलावा मुलायम सिंह और तृणमूल नेताओं से भी मिले पीएम.

3. सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने कैबिनेट में शामिल हुए नए चेहरों का परिचय कराया.

4. RJD सांसद मीसा भारती जब राज्यसभा पहुंची, तब उन्‍होंने राज्यसभा की सीढ़ियों को छुआ और नमन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोक सभा की सीढ़ियों को छुआ था.

5. पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम जब राज्य सभा से गेट नंबर 12 से निकले, उसके बाद उनकी गाड़ी जिसके ड्राइवर का पास नहीं बना था, उसके चलते चिदंबरम पैदल गेट नंबर 1 से निकले. ड्राइवर विजय चौक पर था, उसके बाद वो गाडी में बैठकर रवाना हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement