Advertisement

दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 3 विदेशी गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने दिल्ली में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है. ब्यूरो की टीम ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. नशे की इस खेप को हिंदुस्तान लाने से पहले दो विदेशी तस्करों ने करीब 25 हजार किमी का सफर तय किया था.

NCB की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है NCB की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने दिल्ली में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है. ब्यूरो की टीम ने तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. नशे की इस खेप को हिंदुस्तान लाने से पहले दो विदेशी तस्करों ने करीब 25 हजार किमी का सफर तय किया था.

Advertisement

दरअसल, एनसीबी को पिछले हफ्ते गुप्त सूचना मिली थी कि देश में बड़ी मात्रा में कोकीन आने वाली है. इस सूचना के बाद एनसीबी ने एयरपोर्ट पर जांच तेज कर दी. शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दो वियतनामी नागरिकों को रोका.

दोनों के पासपोर्ट से पता चला कि उन्होंने एक हफ्ते के अंदर करीब 25 हजार किलोमीटर का सफर तय किया है. लेकिन दोनों के पास सिर्फ एक हैंड बैग था. बैग 36 साल की महिला हैच का था. जबकि एक बैग 26 साल के लड़के फनवॉन ने लिया हुआ था.

एनसीबी की टीम ने दोनों को एयरपोर्ट पर नहीं पकड़ा, बल्कि उन्हें वहां से जाने दिया और टीम उन दोनों के पीछे लग गई. दोनों एयरपोर्ट से निकल कर सीधे पहाड़गंज के एक होटल में पहुंचे. जहां एक अन्य वियतनामी नागरिक वैनटो पहले से मौजूद था.

Advertisement

वैनटो 16 जनवरी को भारत आया था और तभी से होटल में ठहरा हुआ था. दोनो ने जैसे ही वैनटो को जाकर बैग दिए, एनसीबी ने उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके बैग की जांच करने पर उसमें से 3 किलो फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद हुई. जिसे सिलकर बैग में छिपाया गया था.

एनसीबी के मुताबिक इस कोकीन की कीमत बाजार में करीब 15 करोड़ रुपये है. जानकारी में पता चला कि दोनों आरोपी वियतनाम से 12 जवनरी को बैंकॉक गए थे, वहां से अगले ही दिन 13 जवनरी को ये एडिस अबाबा के लिए उड़ गए. वहां से ईस्ट अफ्रिकन देश लोम गए फिर वापस एडिस आबाबा पहुंचे.

20 जवनरी को ये दोनों एडिस अबाबा से भारत पहुंचे. एनसीबी के मुताबिक इन्हें कोकीन लोम से मिली थी. पहाड़गंज में मौजूद होटल के कमरे में भी छानबीन की गई. जहां से करीब 500 ग्राम मैंड्रेक्स बरामद हुई.

एनसीबी के मुतबिक जो वियतनामी नागरिक वैनटो पहले भारत पहुंचा था, उसने किसी अफ्रिकन को बड़ी मात्रा में कोकीन की सप्लाई की थी. एससीबी के अधिकारी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं. एनसीबी अब उस अफ्रिकन की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement