Advertisement

1500 से ज्यादा लड़कियों की तस्करी करने वाला रैकेट का पर्दाफाश

दिल्ली के जीबी रोड में लड़कियों की खरीद-फरोख्त के एक बड़े रैकेट के खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट के तार भारत, नेपाल, श्रीलंका और खाड़ी के कई देशों तक फैले थे. इस रैकेट के चंगुल से 26 लड़कियों को छुड़ाया गया है. रैकेट के किंगपिन सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने 26 लड़कियों को कराया आजाद पुलिस ने 26 लड़कियों को कराया आजाद
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

दिल्ली के जीबी रोड में लड़कियों की खरीद-फरोख्त के एक बड़े रैकेट के खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट के तार भारत, नेपाल, श्रीलंका और खाड़ी के कई देशों तक फैले थे. इस रैकेट के चंगुल से 26 लड़कियों को छुड़ाया गया है. रैकेट के किंगपिन सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आए इस रैकेट के सरगना का नाम शबीन शाह है. इसके साथ मौजूद महिला का नाम बिद्या उर्फ लक्ष्मी है. इन दोनों की निशानदेही पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने 26 लड़कियों को इस रैकेट से आज़ाद कराया है. इन्हें नेपाल और उत्तर पूर्वी भारत से नौकरी का लालच देकर दिल्ली लाया गया था.

ऐसे हुआ रैकेट का पर्दाफाश
पुलिस की जानकारी में यह पूरा मामला तब आया जब नेपाल की दो लड़कियों को दुबई भेजने के नाम पर दिल्ली के महिपालपुर की एक कोठी पर रखा गया था. लड़कियों को जब पता चला कि उन्हें तस्करी के जरिए श्रीलंका भेजा जा रहा है, तो वे किसी तरह नेपाल दूतावास पहुंच गई. इसके बाद नेपाल दूतावास ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी.

नेपाल का निवासी है सरगना
पुलिस के मुताबिक, शबीन शाह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. वह 1987 में दिल्ली आया था. वह पहले कपड़े का काम करता था, लेकिन 2011 में इसने मानव तस्करी का धंधा शुरू कर दिया. इसका दावा है कि ये अब तक 1500 लड़कियों को भारत से बहर भेज चुका है. इस मामले में केस दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement