इंटरनेशनल ओलंपियाड में 171 भारतीय छात्र सम्मानित

इंटरनेशनल ओलंपियाड (2016-17) में भारत के 171 छात्रों को सम्मानित किया गया है. इस प्रतियोगिता में 25 देशों के 45 लाख स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था.

Advertisement
represtational photo of students represtational photo of students
वंदना भारती/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

इंटरनेशनल ओलंपियाड (2016-17) में भारत के 171 छात्रों को सम्मानित किया गया है. इस प्रतियोगिता में 25 देशों के 45 लाख स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था.

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने 2016 की छह परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए.

CBSE 10th Result घोषित, पिछले साल के मुकाबले 5% कम छात्र हुए पास

इस दौरान एसओएफ के संस्थापक और निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि 5,100 स्कूलों के करीब 42,000 स्टूडेंट्स ने शीर्ष स्तर और राज्य स्तरीय श्रेणी हासिल की है, जबकि करीब आठ लाख विद्यार्थियों को उत्कृष्टता पदकों से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र को 50,000 रुपये के नकद पुरस्कार और एक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. दूसरा स्थान वाले छात्रों को 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि और रजत पदक प्रदान किया गया. तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 10,000 रुपये और कांस्य पदक मिला.

सरकारी स्‍कूल से पढ़ी हैं UPSC टॉपर न‍ंदिनी, दोस्‍त उड़ाते थे मजाक

प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के शीर्ष 10 प्रधानाचार्यो और 50 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.

सरकार ने बैन किए 32 निजी मेडिकल कॉलेज, 2 साल नहीं होंगे एडमिशन

एसओएफ हर साल छह ओलंपियाड प्रतियोगिताएं आयोजित करता है. इसमें नेशनल साइबर ओलंपियाड (एनसीओ), नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ), इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ), इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ), इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड (आईजीकेओ) और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement