Advertisement

पठानकोट: जंगलों से पाकिस्तान किया गया फोन, जांच में जुटीं खुफियां एजेंस‍ियां

जांच एजेंस‍ियों ने पठानकोट के जंगलों से पाकिस्तान की गई एक कॉल को इंटरसेप्ट किया है. यह फोन कॉल पठानकोट से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर गुजरात गांव के पटबनी के जंगल से देर रात को की गई. खुफिया एजेंस‍ियां इस कॉल की डिटेल्स पता लगाने में जुट गई हैं.

पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने नए साल पर हमला किया था पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने नए साल पर हमला किया था
रोहित गुप्ता
  • पठानकोट ,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पठानकोट हमले के जख्म अभी भरे भी नहीं है कि आतंकी एक और वारदात की साजिश में जुट गए हैं.

जंगल से देर रात की गई कॉल
जांच एजेंस‍ियों ने पठानकोट के जंगलों से पाकिस्तान की गई एक कॉल को इंटरसेप्ट किया है. यह फोन कॉल पठानकोट से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर गुजरात गांव के पटबनी के जंगल से देर रात को की गई. खुफिया एजेंस‍ियां इस कॉल की डिटेल्स पता लगाने में जुट गई हैं.

Advertisement

गुजरात में घुसे आतंकी, हाई अलर्ट
गुजरात में भी आतंकी घुसे होने कि खबर के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार को महाशिवरात्रि होने के चलते सोमनाथ मंदिर में भारी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement