Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर DCW ने मनाया ‘रेप रोको’ दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जब देश भर में महिलाओं के नाम पर जश्न मनाया जा रहा था, तब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षता में सैकड़ों महिलाएं 'RAPE ROKO' का नारा दे रही थीं.

DCW ने मनाया ‘रेप रोको’ दिवस DCW ने मनाया ‘रेप रोको’ दिवस
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जब देश भर में महिलाओं के नाम पर जश्न मनाया जा रहा था, तब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षता में सैकड़ों महिलाएं 'RAPE ROKO' का नारा दे रही थीं. छोटी- छोटी बच्चियों के साथ आए दिन हो रहे बलात्कार और बढ़ते अपराध की खबरों से आक्रोशित महिलाओं ने रेप रोको आंदोलन को समर्थन देते हुए मानव श्रृंखला बनाकर महिला सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने का आह्वान किया.

Advertisement

हाथों में तख्तियां, तख्तियों पर बलात्कारियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर थी. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद की इस मुहिम का समर्थन करने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधायक संजीव झा समेत कई आप कार्यकर्ता भी बलात्कार पर चुप्पी तोड़ते नजर आए. स्वाति ने आजतक से कहा कि जिस देश में 8 महीने की मासूम बच्ची से बलात्कार होता है, उस देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जैसे आयोजनों का कोई मतलब नहीं रह जाता. रेप रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए स्वाति पिछले 37 दिनों से सत्याग्रह कर रही हैं.

स्वाति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वो महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को अगर कुछ देना चाहते हैं, तो ऐसे कानून बनाएं जिससे बलात्कार के मामलों में 6 महीने के भीतर ही सुनवाई हो और बलात्कारियों को सजा-ए-मौत दी जाए.

Advertisement

रेप रोको की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली महिला आयोग ने एक थीम सांग 'नया दिन' भी जारी किया.  थीम सांग की धुन कैरालिसा मोंटेरियो ने बनाई है. इसके वीडियो में फरहान अख्तर, शंकर महादेवन, कैरालिसा मोंटेरियो, ल्यूक केन्नी, अनुष्का मनचंदाना और महालक्ष्मी अय्यर हैं. रेप रोको आंदोलन को कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त का भी समर्थन मिला. योगेश्वर दत्त ने हरियाणा, दिल्ली और देश में बच्चों के बढ़ते बलात्कार के मामलों का मुद्दा उठाते हुए सरकारों से मजबूत कानून बनाने की अपील की. तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों में ऐसे पाठ्यक्रम बनाने के लिए काम कर रही है जिससे बच्चों का नैतिक विकास हो. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में करीब 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे का टेंडर पास किया है. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दावा किया है कि 6 महीने में दिल्ली के सभी हिस्से में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कर दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement