Advertisement

वेबसाइट रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 33.24 करोड़ तक पहुंचा

डोमेन नेम और इंटरनेट सिक्योरिटी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर कंपनी वेरीसाइन ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2017 की चौथी तिमाही में लगभग 17 लाख डोमेन नेम रजिस्टर हुए हैं. इसके साथ ही सभी टॉप लेवल डोमेन  (TLDs) में डोमेन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 33.24 करोड़ हो गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

डोमेन नेम और इंटरनेट सिक्योरिटी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर कंपनी वेरीसाइन ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2017 की चौथी तिमाही में लगभग 17 लाख डोमेन नेम रजिस्टर हुए हैं. इसके साथ ही सभी टॉप लेवल डोमेन  (TLDs) में डोमेन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 33.24 करोड़ हो गई है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल 2017 में 'डॉट कॉम' और 'डॉट नेट' डोमेन के कुल 90 लाख रजिस्टर हुए, जबकि 2016 में 88 लाख हुए थे.

Advertisement

Uber एक्सप्रेस पूल लॉन्च, सस्ते में होगी राइड शेयरिंग

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, साल 2017 की चौथी तिमाही के अंत तक डोमेन नेम बेस पर 'डॉट कॉम' और 'डॉट नेट' TLDs के संयुक्त डोमेन रजिस्ट्रेशन लगभग 14.64 करोड़ हो गए हैं. हालांकि इतने डोमेन कंफिगर नहीं हुए हैं.

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर , 2017 को 'डॉट कॉम' डोमेन नेम बेस के डोमेन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 13.19 करोड़ थी, जबकि 'डॉट नेट' डोमेन नेम आधार की कुल संख्या 1.45 करोड़ थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement