Advertisement

EVM से चुनाव न कराने की मांग करके केजरीवाल ने अपनी हार मान ली है- विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली में MCD चुनाव की वजह से राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. इन्हीं तैयारियों के अंतर्गत एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली में बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आज तक से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि ईवीएम से चुनाव न कराकर बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग करके आम आदमी पार्टी ने चुनाव होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

दिल्ली में MCD चुनाव की वजह से राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. इन्हीं तैयारियों के अंतर्गत एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली में बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आज तक से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि ईवीएम से चुनाव न कराकर बैलेट पेपर से चुनाव करने की मांग करके आम आदमी पार्टी ने चुनाव होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी यह साजिश कामयाब होने वाली नहीं है क्योंकि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की हकीकत समझ चुकी है. काठ की हांडी दौबारा चढने वाली नहीं है- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ये आरोप बीजेपी के नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लगाए हैं.

'97 करोड़ के विज्ञापन देकर केजरीवाल ने अपनी छवि चमकाई'
गुप्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल में जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें अपने 67 विधायकों को इस्तीफा दिला कर एमसीडी के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव करवालेना चहिए क्योंकि पिछले चुनावों में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को गुमराह करके 70 वायदे किये थे, तब जनता ने उन वायदों पर विश्वास करके आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताया था लेकिन उन्होंने काम करने के बजाय 97 करोड़ रुपए के विज्ञापन देश भर में अपनी छवि बनाने के लिए दिए. इतने के बाद भी वो पंजाब और गोवा में हार गए.

Advertisement

'ईवीएम से भटका रहे हैं आम जनता का ध्यान'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने जनता का ध्यान बताने के लिए केजरीवाल ने ईवीएम का मुद्दा उठाया है. उन्हें यह मालूम होना चाहिए की बैलेट पेपर से चुनाव करने के लिए चुनाव कानूनों में बदलाव करना होगा जो एमसीडी के चुनावों से पहले होना संभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement