Advertisement

Intex ने लॉन्च किया Aqua Lions X1 और Aqua Lions X1+, जानें खूबियां

घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स ने अपनी 'एक्वा लायंस' सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को शटरप्रूफ Aqua Lions X1 और Aqua Lions X1+  स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 8,499 रुपये रखी गई है. दोनों स्मार्टफोन में अनब्रेकेबल डिस्प्ले दिया गया है और ये एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आते हैं, जो एक साल तक वैलिड है.

Aqua Lions X1 Aqua Lions X1
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स ने अपनी 'एक्वा लायंस' सीरीज का विस्तार करते हुए बुधवार को शटरप्रूफ Aqua Lions X1 और Aqua Lions X1+  स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 8,499 रुपये रखी गई है. दोनों स्मार्टफोन में अनब्रेकेबल डिस्प्ले दिया गया है और ये एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आते हैं, जो एक साल तक वैलिड है.

Advertisement

इंटेक्स टेक्नोलॉजी के निदेशक निधि मार्कंडे ने एक बयान में कहा, 'इस दिवाली के लिए हम संपूर्ण पैकेज लेकर आए हैं. इसमें तकनीक की समझ रखनेवाले उपभोक्ताओं के लिए सभी सही फीचर्स है. हमें भरोसा है कि शटरप्रूफ सीरीज हमारे ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन का तनावमुक्त संचालन प्रदान करेगा.'

दोनों ही डिवाइस एंड्रायड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हैं. दोनों में ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इनमें 3GB और 2GB का रैम है. दोनों की बैटरी 2800mAh की है और कंपनी ने छह घंटों के टॉक टाइम का दावा किया है.

Aqua Lions X1 की इंटरनल मेमोरी 16GB की है वहीं Aqua Lions X1+ की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, इन्हें कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन में क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ब्लू और शैंपेन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement