इंटेक्स ने 5,999 रुपये में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन Cloud Jwel

इंटेक्स ने 4G स्मार्टफोन Cloud Jwel लॉन्च किया है. इसे 5,999 रुपये में एक ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Intex Cloud Jwel Intex Cloud Jwel

Munzir Ahmad

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर इंटेक्स आए दिन एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है. अब कंपनी ने 5,999 रुपये का एक नया स्मार्टफोन Cloud Jwel लॉन्च किया है जिसे सिर्फ स्नैपडील से खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक यह उन कस्टमर्स के लिए है जो 4G डिवाइस लेना चाहते हैं.

2GB रैम 16GB इंटरनल स्टोरेज
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1GHz का क्वाडरोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2जीबी रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर इसे 32GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

8MP रियर 2MP फ्रंट कैमरा
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें माइक्रो यूएसबी सपोर्ट, जीपीएस, एजीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं.

भारतीय बाजार में इस प्राइस रेंज के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जिनमें अमेरिकी कंपनी इनफोकस और चीनी कंपनी कूलपैड के शानदार स्मार्टफोन शामिल हैं. हालांकि भारत में इंटेक्स की ज्यादा उपलब्धता की वजह से इस स्मार्टफोन को फायदा मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement