Advertisement

इंतिखाब आलम की पाकिस्तानी मैनेजर के रूप में वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 73 वर्षीय इंतिखाब आलम की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैनेजर के रूप में वापसी की घोषणा की.

यूनिस खान के साथ इंतिखाब आलम (फाइल फोटो) यूनिस खान के साथ इंतिखाब आलम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कराची,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 73 वर्षीय इंतिखाब आलम की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैनेजर के रूप में वापसी की घोषणा की.

इंतिखाब निदेशक घरेलू क्रिकेट का पद गंवाने के करीब थे क्योंकि पीसीबी ने इस पद के अलावा निदेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पद समाप्त करने का फैसला किया है.

इंतिखाब को 2008 में पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन 2010 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी जगह पर वकार यूनिस को यह पद सौंप दिया गया था. वह मैनेजर या कोच के रूप में चौथी बार पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement

इससे पहले इंतिखाब 1992 विश्व कप विजेता टीम के साथ मैनेजर कम कोच के रूप में गए थे. इसके बाद 2000 में वह कुछ समय के लिए कोच बने और फिर 2008 में इस पद पर उनकी वापसी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement