Advertisement

असहिष्णुता का मुद्दा इतना बड़ा नहीं जितना बना दिया गया: ऋषि कपूर

बॉलीवुड के कई सितारे असहिष्णुता को लेकर बोले तो देश में अच्छा-खासा बवाल खड़ा हो गया. लेकिन सीनियर एक्टर ऋषि कपूर का कहना है कि इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया गया है. 

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
मेधा चावला/राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

पिछले कुछ समय से देश में असहिष्णुता का मुद्दा हावी है. शाहरुख खान और आमिर खान को भी इस मामले में बयान देने पर बहुत कुछ सुनना पड़ा.

लेकिन जब इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर ऋषि कपूर से हमारी 'खास मुलाकात' हुई तो उनका कहना था कि यह कोई बड़ा मुद्दा था ही नहीं. जानें और क्या कहा उन्होंने:

असहिष्णुता के मामले पर आपका क्या कहना है?
यह मुद्दा इतना बड़ा नहीं था जितना लोगों ने इसे बना दिया. इसे बेवजह ही इतना तूल दिया गया है. यह टॉलरेंस और इन्टॉलरेन्स, सब मेरी समझ से बाहर है. हम अभिनेता हैं और नेता नहीं बनना चाहते. अगर इसमें कूदेंगे तो फेल हो जाएंगे.

Advertisement

शाहरुख और आमिर के बयान पर आपका क्या कहना है?
हम भी इंसान हैं और हमसे भी गलती हो जाती है. आमिर खान और शाहरुख खान ने जो भी कहा, उसे दूसरे तरीके से पेश किया गया. आमिर बहुत ही सुलझा हुआ लड़का है.

क्या आपके समय में भी ऐसी बातें होती थीं?
हां, लेकिन तब इस तरह का मुद्दा नहीं उठाया गया.

अवॉर्ड वापसी पर क्या कहेंगे?
अवॉर्ड वापसी से गलती नहीं सुधर जाती है. यह पहले क्यों नहीं हुआ? सिर्फ मोदी जी को बताने के लिए यह सब अब किया जा रहा है.

अनुपम खेर को पाकिस्तान का वीजा नहीं दिया गया?
मेरे हिसाब से अनुपम को वीजा देना चाहिए. और उनको पॉलिटिकल हस्ती नहीं, कलाकार बन कर जाना चाहिए. वैसे अनुपम भी अपनी जगह सही हैं.

पाकिस्तान से रिश्तों पर क्या कहेंगे?
हम पाकिस्तान से अमन चाहते हैं. मै चाहता हूं कि इंडिया और पाकिस्तान की दीवार मेरे जीते जी खत्म हो जाए. और अगर हम सिर्फ पठानकोट के बारे में सोचेंगे तो बात आगे नहीं बढ़ेगी.

Advertisement

क्या आप वहां जाना चाहेंगे?
हमारी कोई हेरिटेज पाकिस्तान में नहीं है. हम सरकार से पूछेंगे कि हम एंबेसडर बन कर पाकिस्तान जाएं या नहीं. हम नहीं चाहते कि जो अनुपम के साथ हुआ वह हमारे साथ भी हो.

सोनू निगम से प्लेन में गाने की रिक्वेस्ट पर एयरलाइंस ने अपने क्रू को सस्पेंड कर दिया...
बहुत साल पहले लता मंगेशकर जी ने भी गाया था और लोग काफी खुश हुए थे. और जो सोनू निगम के गाने के बाद जो रिएक्शन हुआ, वह थोड़ा ज्यादा हो गया. थोड़ा चिल रहना चाहिए.

रणबीर आपकी बात मानते हैं?
आज के बच्चे किसी की बात नहीं मानते. जब मैंने अपने पिता जी की बात नहीं मानी तो वह मेरी क्यों सुनेगा. फिर उसकी लाइफ में मैं भी दखलअंदाजी नहीं करता. बल्कि वह तो मुझे ही सलाह देता है.

कटरीना और रणबीर के ब्रेकअप की क्या वजह है?
जब उसने अपने अफेयर के बारे में मुझे नहीं बताया तो ब्रेकअप के बारे में मुझे कैसे पता होगा. उसने अपनी मां को बताया हो, तो अलग बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement