Advertisement

नशा कारोबारियों का सबसे पसंदीदा अड्डा बना गुरुग्राम

बता दें कि गुरुग्राम पुलिस और एक्साइज विभाग ने गुरुग्राम के एक क्लब में छापा मारा. जहां अंडर ऐज युवक-युवतियों को शराब परोसी जा रही थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोनिका गुप्ता/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और अब हरियाणा नशे के कारोबारियों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. स्थिति ये है कि लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियों के बाद भी नशे का ये दंश धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाने में लगा है.

इसी का नतीजा है कि साइबर सिटी जैसे इलाकों में भी 525 किलो विभिन्न तरह के मादक नशीले पदार्थों को गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किया है. यही नहीं बीते दिनों नशे से जुड़े नाइजीरिया मूल के शख्स का जहां एनकाउंटर कर एक अन्य नाइजीरियन शख्स को गिरफ्तार गुरुग्राम पुलिस द्वारा किया गया. वहीं एसटीएफ गुरुग्राम टीम ने भी बीते 3 दिन पहले 2 नाइजीरियन युवकों को 5 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर बड़े मामले का खुलासा कर डाला.

Advertisement

उड़ता पंजाब यानी एक ऐसी फिल्म जिसने पंजाब में नशे के कारोबारियों को और इससे प्रभावित होते नौजावन पीढ़ी की सच्चाई को कुछ हद तक सामने रखा. लेकिन मादक पदार्थों का यह कारोबार यही तक सीमित नहीं है. इसका उदाहरण है गुरुग्राम में बीते 8 महीनों के दौरान विभिन्न तरह के मादक पदार्थों बरामदगी. गुरुग्राम पुलिस ने जहां 525 किलो मादक पदार्थ, जिसमे गांजा, स्मैक, हेरोइन, चरस तक शामिल था विभिन्न इलाकों से बरमाद कर इसमें शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इनमें दो विदेशी मूल के लोग भी शामिल थे. वहीं गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो पुलिस लगातार ऐसे मामलों का खुलासा कर रही है.

गुरुग्राम पुलिस और एसटीएफ नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने का दावे कर रहे हो. लेकिन यह कारोबारी कहा से यह नशीला पदार्थ लाते हैं और कौन-कौन से इलाकों में सप्लाई करते इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement